कहीं इस ट्रेन से तो नहीं जा रहे आप? कैंसिल हुईं 25 सुपरफास्ट एक्सप्रेस

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह कार्य 16 से 20 नवंबर तक चलेगा, जिसके दौरान कटनी रूट की कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
25 superfast express trains were cancelled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन पर तीसरी लाइन जोड़ने के काम के चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह कार्य 16 से 20 नवंबर तक चलेगा, जिसके दौरान कटनी रूट की कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। इसके अलावा, रायपुर-बिलासपुर के बीच 9 लोकल ट्रेनों को भी 16 से 18 नवंबर तक कैंसिल कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चलते हुए पावर ब्लॉक लिया गया है।


इस वजह से रद्द हुईं ट्रेनें

करकेली स्टेशन पर तीसरी लाइन जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग और बॉक्स पुशिंग का काम किया जाएगा। यह कार्य रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के तहत हो रहा है, जिससे रेलगाड़ियों की गति और समयबद्धता को बढ़ावा मिलेगा।

UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुनपुर-कटनी सेक्शन में 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन निर्माण परियोजना का कार्य प्रगति पर है, जिसकी लागत लगभग 1680 करोड़ रुपये है। अब तक इस सेक्शन में 101.40 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है, और कार्य के पूर्ण होते ही नई गाड़ियों का संचालन और सुचारू रूप से होने का दावा किया गया है।


यात्रियों को होने वाली परेशानी

इस कार्य के चलते यात्रियों को अस्थायी रूप से असुविधा का सामना करना पड़ेगा, लेकिन रेलवे प्रशासन ने इस इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन को यात्रा की गुणवत्ता और गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार के लिए जरूरी बताया है।

अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए


ये ट्रेनें हुईं कैंसिल


  • - 16 से 19 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    - 17 से 20 नवंबर तक अंबिकापुर से चलने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    - 15 से 19 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    - 16 से 20 नवंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    - 18 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
    - 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
    - 17 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग- कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    - 18 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    - 14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    - 16 नवंबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    - 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनूनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
    - 19 नवंबर को अनूनपुर से चलने वाली 05756 अनूनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
    - 17 से 19 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
    - 17 से 19 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
    - 16 से 19 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
    17 से 20 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

मोबाइल चोरों ने मचाया आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए

ये ट्रेनें भी हुईं रद्द

  • 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर- बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
    - 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी।
    - 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
    - 15 और 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
    - 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर- रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
    - 17 नवंबर को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
    - 17 नवंबर को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
    - 18 नवंबर को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
    - 18 नवंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।

धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना

bilaspur train cancelled Train Cancelled List Chhattisgarh Train cancelled list CG Train cancelled Chhattisgarh Train Cancelled Bilaspur Railway News छत्तीसगढ़ कैंसिल हुईं 25 सुपरफास्ट एक्सप्रेस Raipur Railway News train cancelled