मध्य प्रदेश में चीते और बाघ की तर्ज पर अब हाथियों (Elephants ) को भी सैटेलाइट कॉलर (satellite collars ) लगाए जाएंगे। सैटेलाइट कॉलर लगाने से हाथियों की लोकेशन का पता चल सकेगा। वन विभाग के एपीसीसीएफ एल. कृष्णमूर्ति (L. Krishnamurthy) ने बताया कि हाथी झुंड में रहते हैं। इसलिए सैटेलाइट कॉलर झुंड के किसी एक हाथी को लगाई जाएगी।
हाथियों के बाद उठे बांधवगढ़ में बाघों की मौत पर सवाल, देश में सर्वाधिक
हाथियों की लोकेशन की नई व्यवस्था
हाथियों की मॉनिटरिंग कॉरिडोर वाले जिलों के डीएफओ और वाइल्ड लाइफ मुख्यालय स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर की होगी। उन्होंने बताया कि हाथियों की लोकेशन पता करने के लिए नई व्यवस्था की जा रही है। यदि हाथी गांव की तरफ जाते हैं तो उन्हें मैनेज कर जंगल की तरफ लाया जा सकेगा।
14 तेंदुओं और 7 बाघों को लील गई ये रेल लाइन, हादसे नहीं...ये हत्या है!
कर्नाटक वाइल्ड लाइफ ने दी अनुमति
एमपी में हाथियों को सैटेलाइट कॉलर लगाने के लिए कर्नाटक वाइल्ड लाइफ मुख्यालय ने अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक में इस तरह के प्रयोग हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में करीब 160 हाथी हैं। आंकड़ों के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 70 हाथी हैं। वहीं संजय डुबरी नेशनल पार्क में 25 हाथियों का डेरा है। हाथियों को मैनेज करने का गुर सीखने के लिए अधिकारियों का दो दल कोयम्बटूर और मैसूर जाएगा।
हाथियों की मौत पर कमलनाथ ने की CBI जांच की मांग, जीतू बोले- जहर दिया
हाथियों को लगाए जाएंगे सैटेलाइट कॉलर
दोनों दलों में कान्हा, उमरिया, बांधवगढ़, मंडला,अनूपपुर, मंडला समेत अन्य हाथी कॉरिडोर (Elephant Corridor ) और प्रभावित इलाकों के डीएफओ शामिल हैं। सैटेलाइट कॉलर (satellite collars ) लगाने से जंगल के पास रहने वाली आबादी को बड़ी राहत मिलेगी। जंगली हाथी के गांव की तरफ जाने पर मैनेज कर जंगल की तरफ हांक दिया जाएगा। वन विभाग (forest department ) की तरफ से लोगों को भी जागरूक करने का काम किया जाएगा। बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की रहस्मयी मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी गंभीर है।
क्या है सैटेलाइट कॉलर
चीता, बाघ, और हाथियों को पहनाई जाने वाली सैटेलाइट कॉलर ID में ठीक वैसा ही GPS चिप लगा होता है। जैसा स्मार्टफोन्स या दूसरे मोबाइल डिवाइसेज में मिलता है। इस चिप की मदद से सैटेलाइट्स जानवरों की स्थिति और लोकेशन में होने वाले बदलाव का पता लगा सकते हैं और डाटा विशेषज्ञों के पास भेजते हैं।
FAQ
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक