हाथियों की मौत पर कमलनाथ ने की CBI जांच की मांग, जीतू बोले- जहर दिया

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुई 10 हाथियों की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने CBI जांच की मांग की है। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि हाथियों को जहर दिया गया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-06T082352.831
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र (Bandhavgarh Tiger Reserve Area ) में 10 हाथियों की मौत पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath ) ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाथियों की मौत को करीब एक सप्ताह बीत चुका है। दोषियों को पकड़ना तो दूर सरकार अब तक हाथियों की मौत के कारण को भी स्पष्ट नहीं कर सकी है। उन्होंने CBI जांच की मांग की है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाथियों की मौत पर कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि उन्हें जहर दिया गया था। 

हाथियों ने खराब कोदो के पौधे खाए, विसरा में मिला साइक्लोपियाजोनिक एसिड

कमलनाथ ने की सीएम मोहन से अपील

वहीं इस पूरे मामले को लेकर एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि यह अत्यंत चिंता का विषय है। मध्य प्रदेश का वन विभाग वन्य प्राणियों की रक्षा करने में पूरी तरह असमर्थ है। कमलनाथ ने सीएम डॉ. मोहन यादव से अपील करते हुए कहा कि 10 हाथियों की मौत की या तो सीबीआई जांच कराएं या फिर न्यायिक जांच के आदेश दें। 

हाथियों की मौत, कोई दुर्घटना : पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि हाथियों की मौत, यह कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि जहर देकर हत्या की गई है। ये तो जांच का विषय है। हालांकि, उनकी मौतों का कोई अभियुक्त है तो वो है विभाग और राज्य सरकार। ये सरकार केवल वन्य जीवों को लेकर बजट पास करती है और उसमें भ्रष्टाचार करती है। इसके अलावा कुछ भी नहीं करती।

बांधवगढ़ में हाथियों की निगरानी के लिए छह विशेष दल गठित

तीन साल में 140 बाघों की मौत

पटवारी ने कहा है कि तीन साल का आंकड़ा ये कहता है कि लगभग 140 बाघों (140 tigers ) की मौतें हुई हैं। काले चीते लाए गए थे, जिस पर 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। हालांकि, हमारे टाइगर जो हमारा सम्मान बढ़ाते हैं वो मर रहे हैं। सरकार इन हत्याओं के लिए अगर केवल कर्मचारियों को दंड देती है तो ये अन्याय होगा।

बांधवगढ़ पहुंचे मंत्री दिलीप अहिरवार पर कानून तोड़ने का आरोप

वन मंत्री रामनिवास रावत इस्तीफा दें : पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari ) ने कहा है कि वन मंत्री (Forest Minister ) का भी इस्तीफा लेना चाहिए। बीजेपी का जो पाखंड है इसे जनता को समझना चाहिए। पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav ) से मेरा आग्रह है कि या तो वे रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat ) का वन मंत्री होने के नाते इस्तीफा लें या हम वोट के माध्यम से उन्हें पद से हटा देंगे। 

FAQ

हाथियों की मौत का कारण क्या है ?
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि हाथियों को जहर दिया गया है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया है और पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसे लेकर सीबीआई जांच की मांग की है।
कमलनाथ ने किस प्रकार की जांच की मांग की है?
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से अपील की है कि वे हाथियों की मौत की सीबीआई जांच करवाने या न्यायिक जांच के आदेश देने का निर्देश दें।
जीतू पटवारी ने हाथियों की मौत की संदिग्धता पर क्या कहा है?
जीतू पटवारी ने कहा कि हाथियों की मौत कोई सामान्य दुर्घटना नहीं है, बल्कि यह जहर देकर हत्या का मामला है। उन्होंने सरकार को आलोचना करते हुए कहा कि वन्य जीवों के लिए बजट पास करने में भ्रष्टाचार हो रहा है।
जीतू ने सरकार पर क्या आरोप लगाए गए हैं ?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सरकार केवल भ्रष्टाचार करती है और वन मंत्री रामनिवास रावत से इस्तीफा मांगने की बात कही है, यह कहते हुए कि यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तो वे चुनाव के माध्यम से मंत्री को हटा देंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कमलनाथ बांधवगढ़ जीतू पटवारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व हाथियों की मौत का मामला सीएम मोहन यादव एमपी हिंदी न्यूज 10 हाथियों की मौत