बांधवगढ़ में हाथियों की निगरानी के लिए छह विशेष दल गठित

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य-प्राणी प्रबंधन के लिए हाथियों के मूवमेंट क्षेत्रों से लगे गांवों में मुनादी कराई जा रही है। साथ ही प्रबंधन को मजबूत करने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-05T085346.919
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 72 घंटे में 10 हाथियों की मौत के बाद अब सतत निगरानी की जा रही है। इसके लिए छह विशेष दल गठित किए गए हैं। वहीं हाथियों के मूवमेंट वाले क्षेत्र के गांव में मुनादी की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav ) ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सभी पहलुओं के मद्देनजर सतत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव एल. कृष्णमूर्ति (L. Krishnamurthy ) ने बताया कि टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve ) में छह विशेष दल बनाकर स्वस्थ हाथियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। खितौली रेंज ( Khitauli Range ) के बगदरा बीट में रेस्क्यू किए गए हाथी की वन्य-प्राणी चिकित्सकों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत पर IFS अधिकारी सस्पेंड

क्या होता है मुनादी करना 

मुनादी का मतलब है, किसी बात की घोषणा करना, यानी ऐलान करना। मुनादी करने का तरीका है, डुग्गा या ढाल बजाकर सारे शहर में घूमना और लोगों को सूचना देना। 

बांधवगढ़ पहुंचे मंत्री दिलीप अहिरवार पर कानून तोड़ने का आरोप

35 स्टॉफ की लगाई गई ड्यूटी 

अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव कृष्णमूर्ति ने बताया कि मानव-हाथी द्वंद्व एवं वन्य-प्राणी प्रबंधन के लिए हाथियों के मूवमेंट क्षेत्रों से लगे गांवों में मुनादी कराई जा रही है। साथ ही प्रबंधन को मजबूत करने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve ) में मुख्य वन संरक्षक शहडोल द्वारा 35 स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है।

हाथियों की मौत का मामला : CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक, दिए निर्देश

हाथियों की मौत के कारणों का लगेगा पता

कृष्णमूर्ति ने बताया कि सभी मृत हाथियों (Dead Elephants ) के विसरा एवं पानी के नमूने आईबीआरआई जबलपुर (IBRI Jabalpur ), फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर भेजे जा चुके हैं। मिट्टी और हाथियों द्वारा खाई गई फसल के नमूने भी लिए गए हैं, जो विश्लेषण के लिए जेएनकेवीवी जबलपुर (JNKVV Jabalpur )भेजे गए हैं। लैब परीक्षण रिपोर्ट (lab test report ) आने के बाद ही हाथियों की मौत के कारणों का पता लग सकेगा। 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पसरा मातम, एक के बाद एक 10 हाथियों की मौत

FAQ

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का कारण क्या है ?
हाथियों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। सभी मृत हाथियों के पानी, मिट्टी और खाई गई फसल के नमूने जबलपुर की प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं। लैब परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।
मुनादी करने का क्या अर्थ है और यह क्यों की जा रही है?
मुनादी का अर्थ है किसी बात की घोषणा करना। ग्रामीण इलाकों में हाथियों के मूवमेंट क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी देने के लिए मुनादी कराई जा रही है, ताकि लोग सतर्क रहें और मानव-हाथी द्वंद्व को कम किया जा सके।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में किसके नेतृत्व में विशेष दल गठित किए गए हैं?
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव एल. कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में छह विशेष दल गठित किए गए हैं, जो स्वस्थ हाथियों की निगरानी कर रहे हैं।

 

मध्य प्रदेश बांधवगढ़ नेशनल पार्क बांधवगढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एमपी हिंदी न्यूज 10 हाथियों की मौत