इंदौर महापौर के बेटे ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में सीएम के सामने सरकार को सुनाई, दिग्विजय सिंह और विपक्ष ने दी बधाई

इंदौर में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान बीजेपी के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र ने बीजेपी सरकार और विशेषकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर आलोचना की।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore-Mayor-pushyamitra-bhargav-son-debates-criticize-government-Digvijay-Singh-congratulates
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूरी बीजेपी, कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर हमला करती है, लेकिन जब महापौर के बेटे ही बीजेपी सरकार को घेर दें तो क्या होगा। यह हुआ है इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में। 

महापौर के बेटे संघमित्र ने इस दौरान मंच पर बीजेपी सरकार को जमकर सुनाई और खासकर केंद्र की मोदी सरकार और उनके रेलवे मंत्रालय को। मंच पर तब खुद सीएम डॉ. मोहन यादव, स्पीकर नरेंद्र तोमर के साथ ही महापौर और बीजेपी के मंत्री, विधायक सभी बैठे थे।

खबर यह भी...दिग्विजय ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- गालियां देने वाले मोदी अब गालियों पर चर्चा कर रहे

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विपक्ष ने की तारीफ

अब इस भाषण पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघमित्र भार्गव काफी प्रभावशाली वक्ता हैं। बधाई। इसी तरह कांग्रेस गलियारों में महापौर के बेटे के भाषण को जमकर चटखारे लेकर सुना जा रहा है।

खबर यह भी...इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के 3 साल पूरे, 352 पन्नों में 3000 कामों का रिपोर्ट कार्ड किया जारी

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि- होनवार बीरवान के होत चिकने पात, विद्वान तो हमारे महापौर जी भी है, लेकिन दुर्भाग्य से कभी-कभी किचन की ईंट बाथरूम में लग जाती है। बेटे संघमित्र यह बात अलग है कि समाज में यह दौर, झूठों, चापलूसों, महाभ्रष्टों का चल रहा है, सर्वत्र अंधेरा पसरा है, किंतु तुम्हारी सच के रास्ते पर चलने वाली तस्वीर/विचार इसे उजियारे में तब्दील कर सकते हैं। सत्य का रास्ता मत छोड़िएगा, शुभकामनाएं।



सीएम के लाइव भाषण से हटाया गया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस तरह की वाद-विवाद प्रतियोगिताओं से नई पीढ़ी के अच्छे वक्ता सामने आते हैं। उधर संघमित्र के भाषण को लाइव स्ट्रिमिंग से हटा दिया गया है।

वहीं इस भाषण के बाद महापौर ने मंच से कहा कि मैंने उसे तैयारी नहीं कराई है। इस पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही कहा कि आप क्यों अपने पर ले रहे हैं। मैं आपको देखकर नहीं बोल रहा हूं, लेकिन एक मुहावरा बड़ा गलत चलता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। मैं यह आपके लिए नहीं कह रहा हूं।

मंच से महापौर के बेटे ने केंद्र की मोदी सरकार को ऐसे घेरा

संघमित्र ने कहा कि- महोदय बुलेट ट्रेन का वादा हुआ था। कहा गया था कि 2022 तक अहमदाबाद से मुंबई तक सरसराते हुए ट्रेन जाएगी, लेकिन 2025 तक आ गया लेकिन बुलेट ट्रेन तो नहीं पर वादाखिलाफी की रफ्तार जरूर दौड़ रही है।

महोदय, करोड़ों रुपए खर्च हो गए, जमीन अधिग्रहण में घोटाले हो गए लेकिन बुलेट ट्रेन पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से बाहर नहीं आ पा रही है। महोदय सरकार कहती है कि कवच टेक्निक से रेल हादसे खत्म हो जाएंगे, लेकिन बात बता दूं दस साल में 20 हजार लोगों ने रेल हादसे में जान गंवाई है। क्योंकि जब रेल के डिब्बे टूटते हैं तो तब एक मां की गोद भी सूनी हो जाती है, किसी बच्चे का भविष्य अंधकार में चला जाता है।

स्टेशन रिडेवलपमेंट की बात होती है, बोलते हैं 400 स्टेशन एयरपोर्ट जैसे बनाएंगे, बनते कितने हैं 20, वहां भी पर जनता कहती है कि चमकते बोर्ड तो हैं लेकिन पीने का पानी महंगा है। भीड़ की भीड़ वही है। सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि सवा लाख करोड़ रुपए जो जनता का पैसा स्टेशन बनाने के लिए स्वीकृत हुआ 80 फीसदी काम बचा है। कैटरिंग का निवेश एक ही कंपनी को दे दिया है। सरकार कहती है कि सबका साथ होगा सबका विकास होगा। लेकिन रेल में हो रहा है, दलाल का साथ, विशेष का विकास और जनता का विनाश।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢

🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर | इंदौर में मोहन यादव | MP BJP | MP Congress‍

MP Congress दिग्विजय सिंह मोदी सरकार MP BJP मोहन यादव इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर नरेंद्र तोमर केके मिश्रा इंदौर में मोहन यादव
Advertisment