इंदौर में राजबाड़ा से एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड चलेगी मेट्रो

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (TPL) को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के लिए यह ठेका मिला है। इस परियोजना के तहत 4.65 किमी लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर की मेट्रो को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है। इसमें हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड दोनों मिलकर 2191 करोड़ रुपए में अंडरग्राउंड मेट्रो का हिस्सा तैयार करेंगे। दोनों कंपनियों को मिले इस टेंडर से यह भी साफ हो गया है कि अब राजबाड़ा से एयरपोर्ट तक मेट्रो अंडरग्राउंड ही रहेगी। 

4.65 किलोमीटर लंबा बनेगा कॉरिडोर

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (TPL) को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के लिए यह ठेका मिला है। इस परियोजना के तहत 4.65 किमी लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें भूमिगत सुरंगें और स्टेशन शामिल होंगे।

यह खबर भी पढ़ें... Indore में जीतू जाटव और पार्षद कमलेश कालरा का विवाद | कोर्ट में पुलिस ने पेश किया चालान

The Sootr
The Sootr

यह खबर भी पढ़ें... इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह की हर मुहिम को फेल करते ये पुलिसकर्मी

 

इंदौर मेट्रो परियोजना का पहला भूमिगत पैकेज

यह ठेका इंदौर मेट्रो फेज-1 की 31.32 किमी लंबी परियोजना के पहले और एकमात्र भूमिगत पैकेज (Package IN-05R) के निर्माण के लिए दिया गया है। इस पैकेज के तहत टनल बोरिंग मशीन (TBM) द्वारा 11.32 किमी लंबी सुरंग और 7 भूमिगत स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। ये स्टेशन इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, BSF/कलानी नगर और एयरपोर्ट पर स्थित होंगे। यह कॉरिडोर इंदौर रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से से एयरपोर्ट स्टेशन के पश्चिमी हिस्से तक जुड़ेगा।

यह खबर भी पढ़ें... टीआई से मारपीट पर गुस्से में खाकी, डीपी ब्लैक की, लेकिन वकीलों की गिरफ्तारी नहीं होगी

मुंबई में 4 किलोमीटर लंबी जुड़वा सुरंग बना रही कंपनी

वर्तमान में, HCC मुंबई मेट्रो लाइन 3 के तहत 4 किमी लंबी जुड़वां सुरंगों और चार स्टेशनों का निर्माण कर रही है, साथ ही चेन्नई मेट्रो के दो पैकेजों पर भी कार्यरत है। कंपनी ने भारत की मेट्रो विस्तार योजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और दिल्ली मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो, मुंबई मेट्रो लाइन 1 और कोलकाता मेट्रो के बड़े हिस्से का निर्माण किया है। 

यह खबर भी पढ़ें... इंदौर में सीपी, डीजे, जिला बार पदाधिकारी के बीच सुलह बैठक, सभी मुद्दों पर होगी जांच

 

MP News Indore News Station TENDER मेट्रो