इंदौर में राजबाड़ा से एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड चलेगी मेट्रो
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (TPL) को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के लिए यह ठेका मिला है। इस परियोजना के तहत 4.65 किमी लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा
इंदौर की मेट्रो को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है। इसमें हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड दोनों मिलकर 2191 करोड़ रुपए में अंडरग्राउंड मेट्रो का हिस्सा तैयार करेंगे। दोनों कंपनियों को मिले इस टेंडर से यह भी साफ हो गया है कि अब राजबाड़ा से एयरपोर्ट तक मेट्रो अंडरग्राउंड ही रहेगी।
4.65 किलोमीटर लंबा बनेगा कॉरिडोर
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (TPL) को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के लिए यह ठेका मिला है। इस परियोजना के तहत 4.65 किमी लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें भूमिगत सुरंगें और स्टेशन शामिल होंगे।
यह ठेका इंदौर मेट्रो फेज-1 की 31.32 किमी लंबी परियोजना के पहले और एकमात्र भूमिगत पैकेज (Package IN-05R) के निर्माण के लिए दिया गया है। इस पैकेज के तहत टनल बोरिंग मशीन (TBM) द्वारा 11.32 किमी लंबी सुरंग और 7 भूमिगत स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। ये स्टेशन इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, BSF/कलानी नगर और एयरपोर्ट पर स्थित होंगे। यह कॉरिडोर इंदौर रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से से एयरपोर्ट स्टेशन के पश्चिमी हिस्से तक जुड़ेगा।
मुंबई में 4 किलोमीटर लंबी जुड़वा सुरंग बना रही कंपनी
वर्तमान में, HCC मुंबई मेट्रो लाइन 3 के तहत 4 किमी लंबी जुड़वां सुरंगों और चार स्टेशनों का निर्माण कर रही है, साथ ही चेन्नई मेट्रो के दो पैकेजों पर भी कार्यरत है। कंपनी ने भारत की मेट्रो विस्तार योजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और दिल्ली मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो, मुंबई मेट्रो लाइन 1 और कोलकाता मेट्रो के बड़े हिस्से का निर्माण किया है।