/sootr/media/media_files/2025/10/05/vijay-vargiyes-2025-10-05-11-55-40.jpg)
Indore.मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक साल पहले 15 अक्टूबर 2024 में फ्लावर ब्रिज उद्घाटन के मौके पर इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मंच से ड्रग रैकेट को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इंदौर में नशे के कारोबार के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ से जुड़े हैं। इस कारोबार के पीछे कौन लोग हैं, उनके नाम भी मुझे पता हैं। मंत्री का एक साल पुराना बयान इसलिए चर्चा में आया है क्योंकि अब उन्हीं की विधानसभा के एक पार्षद के रिश्तेदार इसी रैकेट से जुड़े होने के चलते पुलिस में धराए हैं।
बीजेपी पार्षद संध्या यादव के रिश्तेदार हैं
भागीरथपुरा इलाके में ड्रग्स रैकेट चलाने के आरोप में विधानसभा एक के वार्ड 6 की पार्षद संध्या यादव (वार्ड 6) के भतीजे गौरव यादव को गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोप है कि गौरव इलाके में नाबालिगों की गैंग के जरिए ड्रग्स की सप्लाई कराता था। बीजेपी पार्षद संध्या यादव का कहना है कि हमारी छवि खराब करने के लिए यह पुलिस का षड्यंत्र है। भतीजे को झूठा फंसाया गया है।
बीजेपी पार्षद का भतीजा प्रतापगढ़ रैकेट से बुलाता था माल
जानकारी के अनुसार, भागीरथपुरा चौकी पुलिस ने कुछ नाबालिगों को पकड़ा था, जिनसे पूछताछ में पहले यश उर्फ चांदतारा और सोनू माली के नाम आए और फिर उनकी गिरफ्तारी और जांच के बाद गौरव यादव का कनेक्शन मिला। गौरव प्रतापगढ़ के ड्रग्स माफियाओं से भी जुड़ा होकर वहीं से थोक में ड्रग्स बुलाकर भागीरथपुरा में बिकवाता रहा है।
बीजेपी के कई नेता ड्रग्स रैकेट से जुड़े मिल रहे
भागीरथपुरा चौकी पुलिस ने हाल ही में करीब 20 तस्करों और 5 पेडलर्स को पकड़ा है। इनसे पूछताछ में कई बीजेपी नेताओं के इस नेटवर्क से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। क्षेत्र के कुछ प्रभावी नेताओं के बच्चे ही ड्रग्स का नेटवर्क चला रहे हैं। इसके पहले बीजेपी नेता केदार योगी के बेटे विनायक उर्फ विनु योगी की संलिप्तता मिली। वह गिरफ्तार हुआ तो मनीष उर्फ राजकुमार नायक, देव सेंगर, अमित उर्फ कुबेर योगी भी पकड़ में आए।
सभी प्रतापगढ़ के नेटवर्क से ही लिंक
प्रतापगढ़ के ड्रग माफिया से जुडे़ वसीम उर्फ इस्माइल खान का नाम भी आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रतापगढ़ के फिरोज लाला और अमजद लाला के नाम आए। इसके बाद पुलिस बीजेपी पार्षद के भतीजे गौरव तक पहुंची।
पुलिस को मिलती है हटवाने की धमकी
सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट पर हाथ डालने पर पुलिस वालों को हटवाने, सस्पेंड कराने जैसी धमकियां ऊपर से मिलती हैं। यह गैंग नाबालिगों का उपयोग कर रही है ताकि पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर सके।
मंत्री ने कहा था- टीआई साहब उल्टा लटका देना
सितंबर 2024 में ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नशाखोरी को लेकर वार्ड 10 में सदस्यता अभियान कार्यक्रम के मंच से कहा था, टीआई साहब ध्यान रखना जरा, मैं नशे के बहुत खिलाफ हूं। ये नशा करने वालों को उल्टा लटका देना। नशा बिल्कुल बंद होना चाहिए।