शख्स ने खुद को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ड्राइवर बताकर की टीआई की शिकायत, उस पर 8 केस दर्ज, भतीजा लाला गैंग में

इंदौर में राघवेन्द्र रघुवंशी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ड्राइवर बताकर टीआई चंद्रकांत पटेल के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन अब उस पर 8 आपराधिक केस दर्ज हैं। उसका भतीजा गैंगस्टर लाला गैंग का सदस्य है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-kailash-vijayvargiya-driver-case-8-criminal-cases
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ड्राइवर बताकर जिस ड्राइवर राघवेंद्र रघुवंशी ने विजयनगर पुलिस द्वारा शराब के नशे में पीटने के आरोप लगाए थे, अब वह खुद उलझ गया है। पुलिस ने जांच शुरू की और ड्राइवर की जानकारी निकाली तो उस पर खुद 8 केस दर्ज मिले।

रघुवंशी पर यह निकले आपराधिक केस

राघवेन्द्र सिंह पिता हरीसिंह रघुवंशी, पता 97 चित्रा नगर इंदौर, पर इंदौर के परदेशीपुरा, एमआईजी, विजयनगर थाने से लेकर विदिशा तक में केस दर्ज हैं। यह केस जुआ एक्ट, एससी/एसटी एक्ट से लेकर रास्ते में शराब पीने तक के हैं।

  • 177/2008 धारा 279, 337 भादवि थाना परदेशीपुरा इंदौर

  • 134/2010 धारा 13 जुआ एक्ट थाना एमआईजी इंदौर

  • 553/2011 धारा 13 जुआ एक्ट थाना विजय नगर इंदौर

  • 912/2016 धारा 13 जुआ एक्ट थाना विजय नगर इंदौर

  • 608/2021 धारा 324, 323, 294, 506, 34 भादवि, 3(1)(द), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट थाना बासौदा शहर जिला विदिशा

  • 23/2023 धारा 279, 337, 338 भादवि थाना साँची जिला रायसेन

और दो रास्ते में शराब पीने के मामले दर्ज हैं।

भतीजा सौरभ गैंगस्टर लाला की गैंग का सदस्य

राघवेन्द्र रघुवंशी का भतीजा सौरभ रघुवंशी है। वह भी इसी विजयनगर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उस पर भी कई केस हैं और बताया जाता है कि सौरभ कुछ दिन पहले मारे गए गैंगस्टर सलमान लाला का साथी था। पुलिस ने इलाके में जुलूस भी निकाल चुकी है।

यह हुआ था पूरा मामला

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के पास ड्राइवर राघवेन्द्र रघुवंशी निवासी ने शिकायत की और बताया कि 17-18 सितंबर की रात में वह पेशाब करने रुका तो वहां पर विजयनगर टीआई चंद्रकांत पटेल अपने ड्राइवर के साथ आए और पूछताछ के नाम पर मारपीट की। गुजरात में राघवेन्द्र ने इस मामले में अपने सेठ से बात की। उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से बात की और राघवेन्द्र को शिकायत लेकर कमिश्नर के पास भेजा।

हालांकि आवेदन में रघुवंशी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ड्राइवर लिखा। तत्काल इसकी जांच के आदेश कमिश्नर संतोष सिंह ने डीसीपी को दिए। एसीपी द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है, जिसकी प्रारंभिक जांच में यह सभी बातें सामने आई हैं।

ये खबर भी पढ़िए...

MP News: इंदौर में कल RSS के पथ संचलन में दो लाख स्वयंसेवक होंगे शामिल, घर-घर को दिया न्यौता

इंदौर के सीतलामाता बाजार में लगे गोडसे जिंदाबाद के नारे, हिंदू महासभा ने किया था आयोजन, कांग्रेस ने की शिकायत

इंदौर न्यूज: होलकर राजवंश के रिचर्ड शिवाजी राव होलकर को जिला कोर्ट में होना होगा पेश, इंदौर हाईकोर्ट के आदेश

मध्यप्रदेश| इंदौर में तेलंगाना विधायक टी राजा ने युवाओं से की अपील, लव जिहाद को ठोकने का नशा करो

MP News मध्यप्रदेश टीआई चंद्रकांत पटेल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह इंदौर न्यूज विजयनगर पुलिस गैंगस्टर सलमान लाला मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
Advertisment