/sootr/media/media_files/2025/10/03/telangana-mla-t-raja-2025-10-03-22-22-31.jpg)
Indore. इंदौर में तेलंगाना के विधायक टी राजा ने विजयादशमी के अवसर पर एक विशेष समारोह में लोगों को जिहादी मुक्त मध्यप्रदेश की शपथ दिलाई। वे छावनी के रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और इस दौरान मप्र को जिहादी मुक्त बनाने का आह्वान किया। टी राजा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया कि पूरे मप्र के बाजारों में बैनर लगाकर इस संदेश को फैलाया जाए।
लव जिहाद और धर्मांतरण पर कड़ा बयान
टी राजा ने रावण के प्रतीक के रूप में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय का रावण वह है जो लव जिहाद करता है और धर्मांतरण कराता है। उनका मानना था कि लव जिहाद हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है, जिसके द्वारा हमारे बेटियों और बहनों को फंसाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...धर्म संसद में बीजेपी विधायक टी राजा ने की सनातन बोर्ड बनाने की मांग
नशे के खिलाफ तंज और युवाओं से अपील
टी राजा ने नशे की बढ़ती प्रवृत्तियों को लेकर युवाओं से अपील की कि वे नशे की बजाय देश और धर्म के लिए नशा करें। उन्होंने कहा, "अगर नशा करना है तो देश और धर्म के लिए करो, लव जिहाद को ठोकने का नशा करो।" उनका मानना था कि नशे में डूबे युवा समाज और देश की रक्षा करने के काबिल नहीं होते।
ये भी पढ़ें...हैदराबाद के BJP विधायक टी राजा सिंह के बयान पर इंदौर में गरमाई सियासत
आरएसएस और उसकी भूमिका पर समर्थन
टी राजा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का समर्थन करते हुए कहा कि संघ हमें यह सिखाता है कि "कैसे जीना है और कैसे मरना है।" उन्होंने मां-बेटियों को संदेश दिया कि वे अपने बेटों को संघ में भेजें ताकि वे छत्रपति शिवाजी जैसे योद्धा बन सकें। राजा ने कहा कि संघ का उद्देश्य देश की रक्षा करना है, चाहे वह कोई भी संकट हो।
इंदौर को लव जिहाद का अड्डा बनाए जाने का आरोप
टी राजा ने इंदौर को लव जिहाद का अड्डा बनाए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे कुछ लोग हिंदू लड़कियों को फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इंदौर और मप्र में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
बड़ी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील
टी राजा ने सीएम मोहन यादव से यह सवाल पूछा कि "आपने छोटी मछलियों को पकड़ लिया है, लेकिन बड़ी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई कब करेंगे?" उनका कहना था कि बड़े राजनीतिक और वित्तीय स्रोतों से इन अपराधों को बढ़ावा दिया जा रहा है, और मुख्यमंत्री को इन बड़े आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने चाहिए।
भाजपा विधायकों को नसीहत
टी राजा ने भाजपा विधायकों को नसीहत दी कि वे अपने डर को छोड़कर लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलें। उनका कहना था कि आजकल विधायकों को केवल वोटों के डर से ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साधनी पड़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को केंद्र में बैठाकर देश को मजबूत करने का संकल्प लिया है।
जिहादी मुक्त मप्र बनाने का संकल्प
टी राजा ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से जिहादी मुक्त मप्र बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वे अपने जीवनभर यह सुनिश्चित करेंगे कि मप्र में लव जिहाद की घटनाओं को रोका जाए और धार्मिक सद्भाव कायम रखा जाए। इस शपथ के दौरान उन्होंने महाकाल को साक्षी मानकर कहा कि वे अपने परिवार, धर्म और देश की रक्षा करेंगे।
टी राजा सिंह ने की ये अपील
टी राजा सिंह ने महाकाल लोक दर्शन के बाद एक अपील की। उन्होंने कहा, "महाकाल लोक एक दिव्य और पवित्र स्थल है, इसकी गरिमा बनाए रखना जरूरी है। मंदिर मार्ग पर दाएं-बाएं मुस्लिम समुदाय की जो दुकानें और घर बने हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। धार्मिक पर्यटन और सनातन संस्कृति की सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी है। मुख्यमंत्री से अपील करते हुए राजा ने कहा, "मुख्यमंत्री जी, सिक्स लेन रोड बना दीजिए और सड़क के किनारे का कचरा साफ कर दीजिए।
BJP विधायक टी. राजा सिंह बोले- महाकाल गया था..अच्छे से दर्शन भी हुए लेकिन 'गोल टोपियां' ज्यादा दिखी, मुख्यमंत्री जी कचरा साफ करा दो, 6 लेन रोड बना दो..।
— TheSootr (@TheSootr) October 3, 2025
#TRajaSingh#MohanYadav#Mahakaleshwar@CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51pic.twitter.com/P7aeoIhMZo