धर्म संसद में बीजेपी विधायक टी राजा ने की सनातन बोर्ड बनाने की मांग

दिल्ली में आयोजित धर्म संसद में बीजेपी विधायक टी राजा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है। टी राजा ने कहा कि Sanatan Board के जरिए एक सेना का निर्माण होगा... 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
T RAJA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली में आयोजित धर्म संसद ( Dharma Sansad ) से बीजेपी विधायक टी राजा  ( T Raja ) ने सनातन बोर्ड की मांग का समर्थन किया है। Dharma Sansad के मंच से उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए, जो विधर्मियों का नाश करेगा, वो अमर होगा। तौकीर रजा (Tauqeer Raza ) के रूह कांप जाएगी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जो भी हिंदुओं पर उंगली उठाएगा, उसका काम तमाम करना हमें अच्छी तरह से आता है। 

धर्म संसद : देवकीनंदन बोले- सरकारी अधिकारियों को धर्म का कुछ नहीं पता

जिहादी जैसे समझेंगे वैसे समझाएंगे

उन्होंने कहा, देश में जिस तरह का वातावरण है, उसे देखकर साधु संत, जो शास्त्रों का पाठ करते थे, वो आज कह रहे हैं कि हिंदुओं जाग जाओ। आज हमारी बहन-बेटियों को उठाया जा रहा है। लव जिहाद वाले जिस भाषा में समझेंगे, उसी भाषा में हम उन्हें समझाएंगे। 

जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं कन्हैया : देवकीनंदन ठाकुर

सनातन बोर्ड बनने के रास्ते में आने वाले को छोड़ेंगे नहीं। चाहे वो कोई अपना ही क्यों न हो। टी राजा ने कहा कि Sanatan Board के जरिए एक सेना का निर्माण होगा और ये बहुत जरूरी है। इसके जरिए हम हमारे जिलों में नौजवानों को जोड़ेंगे, जो सबकी रक्षा करेंगे। 

संगठित रहोगे तो बचोगे : राजा

बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा कि आने वाला समय युद्ध का समय है। युद्ध बातों से नहीं, हाथों से लड़ा जाता है। इन हाथों को मजबूत करने का काम सनातन बोर्ड करेगा। हमें सपोर्ट करोगे तो आतंकवादियों की गर्दन काट सकते हैं। राजा ने कहा कि आज हिंदू जाति के आधार पर बंट रहा, इसलिए संतों की, मोदी जी की, योगी जी की आवाज है कि संगठित रहो। अगर संगठित रहोगे तो बचोगे, नहीं तो मुश्किल होगी। आपको बता दें कि टी राजा तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज धर्म संसद देवकीनंदन ठाकुर दिल्ली धर्म संसद