मंत्री विजयवर्गीय ने बॉर्डर पर सैनिकों को भेजे मिठाई, नमकीन के गिफ्ट

सैनिकों के लिए पैकेट्स की रवानगी पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के द्वारा की गई। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी हर साल दीपावली सैनिकों के साथ मनाते हैं...

author-image
Sanjay Gupta
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-27T191546.402
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. सरहद पर देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दीप पर्व दीपावली के अवसर पर उपहार भेजा है। यह उपहार उनके पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा रेलवे के जरिए भेजे गए।

MITHAI

यह भेजा है उपहार में

उपहार स्वरूप इंदौरी नमकीन और मिठाई के पैकेट्स भेजे गए हैं। सैनिकों के लिए पैकेट्स की रवानगी पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के द्वारा की गई। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी हर साल दीपावली सैनिकों के साथ मनाते है, इसलिए उनसे प्रेरणा लेते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सैनिकों को इंदौर की ओर से यह उपहार देने की पहल की है। उन्होंने इतनी नेक सोच हमें प्रदान की और सेना के जवानों को धन्यवाद देता हूं, जो हमारी सुरक्षा में सदैव तैनात रहते हैं साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामना देता हूं। 

दिवाली में भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना हो जाएंगे कंगाल

सैनिकों के लिए भेजे गए 5 हजार पैकेट्स

सरहद पर तैनात सैनिकों को दो जगह कश्मीर के ऊधमपुर और राजस्थान के बाड़मेर में यह पैकेट्स भेजे गए हैं। ऊधमपुर में 1,500, जबकि बाड़मेर में 3,500 पैकेट्स भेजे गए हैं। इन पैकेट्स में  लड्डूओं के साथ 4 प्रकार के इंदौर के नमकीन हैं। इन पैकेट्स के साथ 'देव से महादेव' संस्था के कार्यकर्ता भी बाड़मेर गए है ,जो वहां पर इवेंट का आयोजन कर सैनिकों को यह उपहार सौंपेंगें। इस अवसर पर संस्था 'देव से महादेव 'की ओर से एक क्यूआर कोड जनरेट किया गया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर इंदौरवासी सैनिकों को शुभकामना संदेश दे सकते हैं। उनको दीपावली की बधाई से संबंधित वीडियो सेंड कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन 'देव से महादेव' संस्था और 'आशा फाऊंडेशन' की ओर से किया गया।

रामलला मनाएंगे ईको फ्रैंडली दिवाली , दुर्ग गौशाला से जाएंगे 1 लाख दीये

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश सेना इंदौर न्यूज Kailash Vijayvargiya आकाश विजयवर्गीय कैलाश विजयवर्गीय