दिवाली में भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना हो जाएंगे कंगाल

देशभर में दिवाली के तैयारियों की धूम है। लोग दीपावली को खास बनाने के लिए जमकर खरीदारी करने में व्यस्त हैं। दिवाली में ऑनलाइन खरीददारी के दौरान ग्राहकों के साथ कोई धोखा ना हो इसके लिए CERT-In टीम ने एडवाइजरी जारी की है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-27T165245.534
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देशभर में अबकी बार दीपावली का महापर्व ( great festival of Diwali ) 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस त्योहार से पहले ही बहुत से लोगों ने अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए ऑनलाइन खरीदारी (online shopping ) भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही ऑनलाइन ठगी (online fraud ) के लिए स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से नागरिकों को इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

ट्रेन में पटाखे ले जाने की सोच रहे हैं तो सावधान, पकड़े गए तो होगी जेल

क्या है CERT-In की  एडवाइजरी

भारत सरकार की CERT-In ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि साइबर फ्रॉड करने वाले लोग फिशिंग स्कैम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें वह फर्जी ईमेल और मैसेज के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उनकी लॉगिन आईडी और निजी डेटा पर हाथ साफ कर देते हैं। इसके अलावा प्राइज स्कैम (Prize Scam) और लॉटरी स्कैम (Lottery Scam) भी उनके हथियार हैं। ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल स्कैम भी इन दिनों काफी बढ़ा है। 

भोपाल मंडल के गुना स्टेशन से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

ऐसे बचे online shopping में धोखाधड़ी से

भारत सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम (online shopping scam ) से बचने के लिए कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से कहा गया है कि …

1. किसी अनजान शख्स का वीडियो कॉल उठाने से बचें ।
2. अनजान कॉल पर पैसे ट्रांसफर करने से बचें।
3. कॉल उठाने से पहले कॉल करने वाले की आइडेंटिटी जांची जानी चाहिए।
4.  किसी अनजान से फाइनेंशियल डिटेल्स और पर्सनल जानकारी किसी भी स्थिति में शेयर ना करें।

 

रामलला मनाएंगे ईको फ्रैंडली दिवाली , दुर्ग गौशाला से जाएंगे 1 लाख दीये

जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें

1. किसी भी अनजान कॉलर को अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल्स शेयर करने से बचें।

2. CERT-In की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, सोशल इंजीनियरिंग के जरिए स्कैमर्स विक्टिम ( Scammers Victim ) को डराने की कोशिश करते हैं। 

3. फोन पर आए ओटीपी की भी जानकारी देने से बचें।
4.  किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज ना करें।
5.किसी के कहने पर फोन में किसी भी तरह का ऐप डाउनलोड न करें।
6. ऐप को डाउनलोड करते समय, ऑफिशियल प्लेटफॉर्म जैसे प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करें।

सीएम मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को अब दिया छुट्टियों का तोहफा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दिवाली हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज ऑनलाइन शॉपिंग देश दुनिया न्यूज दीपावली 2024 भारत सरकार की CERT-In