भोपाल मंडल के गुना स्टेशन से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09803-09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाएगा। यह गाड़ी भोपाल मंडल के रुठियाई और गुना स्टेशन से होकर गुजरेगी। इस गाड़ी में कुल 19 कोच होंगे।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-27T160002.110
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दीपावली और छठ पूजा के त्योहार में अतिरिक्त भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train ) चलाने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कोटा से गाड़ी संख्या 09803-09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाएगा। यह गाड़ी भोपाल मंडल के रुठियाई और गुना स्टेशन से होकर गुजरेगी। इस गाड़ी में कुल 19 कोच होंगे।

दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे चलाएगा 7000 स्पेशल ट्रेनें

5-5 ट्रिप चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा (Kota-Danapur-Kota ) के मध्य दिनांक 27 अक्टूबर से 10 नवंबर 2024 के मध्य चलेगी। ये ट्रेन प्रत्येक रविवार और गुरुवार को कोटा से और 28 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 को सोमवार और शुक्रवार दानापुर से चलेगी। 

भोपाल मंडल से गुजरेंगी 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

ऐसा रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09803 कोटा से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21:25 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 12.05 बजे रुठियाई पहुंचेगी। इसके बाद गुना और स्टेशनों से होते हुए 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 09804 दानापुर से कोटा के लिए प्रस्थान करेगी। अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.10 बजे गुना आएंगे। 19.43 बजे रुठियाई और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी।

ट्रेन में पटाखे ले जाने की सोच रहे हैं तो सावधान, पकड़े गए तो होगी जेल

ट्रेन का स्टॉप

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

तीसरी लाइन का काम पूरा, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत यह छह ट्रेनें आज से दौड़ेंगी पटरियों पर

अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें 

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित जानकारी के लिए रेलवे को टोल फ्री नंबर 139 संपर्क कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश कोटा छठ पूजा दिवाली एमपी हिंदी न्यूज भोपाल मंडल पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल