रामलला मनाएंगे ईको फ्रैंडली दिवाली , दुर्ग गौशाला से जाएंगे 1 लाख दीये

Ayodhya Ramlala Diwali Celebration : दीपक तैयार करने के लिए गोबर के साथ साथ उसमें चूना पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और पानी के रूप में गोमूत्र को मिलाया जाता है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Ayodhya Ramlala Temple Diwali Celebration
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ayodhya Ramlala Diwali Celebration : अयोध्या में रामलला का मंदिर छत्तीसगढ़ के दुर्ग की गौशाला में बने गोबर के दीयों से जगमगाएगा। दुर्ग की गौशाला से 1 लाख दीये बनाकर अयोध्या भेजे जा रहे हैं। इन दीयों से दिवाली पर रामलला के मंदिर को सजाया जाएगा।

SBI मैनेजर सहित पूरी ब्रांच गिरफ्तार, मृत इंसान के नाम पर लोन घोटाला

ज्ञात हो कि दुर्ग नगर निगम की तरफ से श्रीराधे कृष्ण गौधाम का संचालन किया जाता है। इसमें 500 से अधिक गाय संरक्षित हैं। यहां गोबर और गोमूत्र से कई तरह की चीजें बनाई जा रही हैं।

अयोध्या 1 लाख दीये भेजे जाएंगे

जानकारी के अनुसार इस बार श्रीराधे कृष्णा गौधाम में गाय के गोबर से दीये और कई तरह की मूर्तियां बनाई जा रही हैं। यहां बने गोबर के दीयों के लिए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी से भी ऑर्डर मिले हैं। जानकारी के अनुसार आयोध्या से 1 लाख दीये मंगाए जाने का ऑर्डर आया है।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

इस संबंध में कल्याणम महिला एवं सहायता समूह की संचालिका गायत्री डोटे का कहना है कि गाय के गोबर से तैयार दीपक का पूजा में इस्तेमाल करना काफी मंगलकारी माना जाता है। ऐसे दीपक पानी में डूबते भी नहीं हैं। साथ ही दीपक जलने के बाद इसका खाद के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।

नीति मोहन , शान और इंडियन आइडल विनर पवनदीप, अरुनिदिता की रायपुर नाइट

दीपक और मूर्तियां इस तरह तैयार किए जाते हैं 

स्व. सहायता समूह के सदस्यों के अनुसार मूर्ति और दीपक तैयार करने के लिए गोबर के साथ साथ उसमें चूना पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और पानी के रूप में गोमूत्र को मिलाया जाता है। इसके बाद इसे एक सांचे में ढालकर दिये और मूर्तियां तैयार कर उन्हें सूखने के लिए रखा जाता है। इसके बाद उसमें रंग भरने का काम किया जाता है।

छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा चिकन- मटन , विष्णुदेव सरकार ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News cg news in hindi अयोध्या में रामलला मंदिर अयोध्या रामलला लाइव दर्शन cg news update cg news hindi cg news today