नीति मोहन , शान और इंडियन आइडल विनर पवनदीप, अरुनिदिता की रायपुर नाइट

Chhattisgarh Rajyotsav Nava Raipur Program : आयोजन स्थल पर अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047 नाम से कई तरह के स्टॉल लगेंगे। दरअसल, विष्णुदेव साय सरकार ने एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इसमें बताया गया है कि 2047 तक कैसे प्रदेश में विकास के काम होंगे।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Neeti Mohan Shan Indian Idol Winner Pawandeep Arunidita Nava Raipur show
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Rajyotsav Nava Raipur Program : छत्तीसगढ़ में इस बार 1 नवंबर की जगह 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव मेला आयोजित किया जाएगा। राज्योत्सव के आयोजन नवा रायपुर में होंगे।

आयोजन स्थल पर अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047 नाम से कई तरह के स्टॉल लगेंगे। दरअसल, विष्णुदेव साय सरकार ने एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इसमें बताया गया है कि 2047 तक कैसे प्रदेश में विकास के काम होंगे।

SBI मैनेजर सहित पूरी ब्रांच गिरफ्तार, मृत इंसान के नाम निकाल लिया लोन

10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे

सीएम विष्णुदेव साय ने आह्वान किया है कि सभी शहरों और गांव की जनता एक नवंबर की शाम अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव के साथ-साथ राज्योत्सव भी मनाएं।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

राज्योत्सव पर नवा रायपुर में विष्णुदेव साय सरकार की ओर से 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार रियायती दरों पर आम लोगों को राज्योत्सव तक जाने बस की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

राज्योत्सव के तहत संस्कृति संध्या में खास आयोजन

4 नवंबर को बॉलीवुड के सिंगर शान
5 नवंबर को नीति मोहन
6 नवंबर को इंडियन आइडल विनर पवनदीप और अरुनिदिता परफॉर्मेंस देंगे।

सभी सरकारी दफ्तरों में होगी लाइटिंग

SDM की सरकारी गाड़ी ने युवक को रौंदा , पैर कटा, हालत नाजुक

राज्योत्सव के तरह 1 नवंबर से 6 नवंबर तक जिला मुख्यालयों के सभी सरकारी कार्यालयों में लाइटिंग की जाएगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री, सांसदों, विधायक, जन-प्रतिनिधि को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।

अलंकरण समारोह 6 नवंबर को

राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन 6 नवंबर को किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।

राज्योत्सव स्थल पर शिल्पग्राम, फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। यहां ट्राइबल फूड भी उपलब्ध होगा। बच्चों के लिए फन पार्क भी बनाया जाएगा, जहां कई झूले होंगे।

असिस्टेंट प्रोफेसर ने ChatGPT से तैयार किया पेपर , पकड़ा गया

FAQ

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव क्यों मनाया जाता है ?
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर 2000 को हुआ था। हर साल इसी दिन राज्योत्सव मनाया जाता है।

 

 

सीएम विष्णुदेव साय CG News दुल्हन की तरह सजा नवा रायपुर cg news in hindi Nawa Raipur नीति मोहन cg news update cg news hindi cg news today छत्तीसगढ़ राज्योत्सव