4 बच्चे पैदा करें मिलेंगे 1 लाख रुपए, राज्य मंत्री राजोरिया का ऐलान

इंदौर में परशुराम कल्याण बोर्ड ने समाज के नए जोड़ो के लिए बड़ी घोषणा की है। बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने कहा है कि नवविवाहित जोड़े चार बच्चे पैदा करेंगे उन्हें एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
indore Minister Pandit Vishnu Rajoria appealed to have 4 children

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया बड़ा बयान सामने आया आया है। इंदौर में आयोजित सनाढ्य ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने नए जोड़ों से आग्रह किया कि वे कम से कम चार बच्चे पैदा करें। इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की। यह सम्मेलन रविवार को हुआ था। अब राजौरिया के इस बयान की चर्चा जोरों पर है। पंडित विष्णु राजोरिया को 2023 में परशुराम कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था।

तेजी से बढ़ रही विधर्मी लोगों की आबादी

पंडित विष्णु राजोरिया ने ब्राह्मण समाज के नवविवाहित दंपत्ति से 4 संतान पैदा करने की सलाह देते हुए कहा कि देश में विधर्मी समुदाय की आबादी तेजी से बढ़ रही है, और इसका कारण यह है कि हम अपने परिवारों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। राजोरिया ने कहा, "जो युवा एक बच्चा करके विराम लगा देते हैं, ये मामला गड़बड़ है। मेरा आग्रह है कि बच्चे चार तो होने ही चाहिए। जिनके चार बच्चे होंगे, उन्हें परशुराम कल्याण बोर्ड एक लाख रुपए का पुरस्कार देगा।" उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से दिया जाएगा, चाहे वह अध्यक्ष रहें या न रहें।

DIG सविता सोहाने ने बच्चों को सिखाया ओजस्वी बच्चे कैसे पैदा करें, वीडियो वायरल

ध्यान नहीं देंगे तो खो देंगे पहचान

राजोरिया ने आगे कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। राजोरिया ने कहा कि युवाओं से मेरी बड़ी उम्मीद है। यह आपका कर्तव्य है कि आप आने वाली पीढ़ी की रक्षा करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बच्चे पैदा करने में पीछे हटते हैं, उनका यह रवैया गलत है क्योंकि अन्य समुदायों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, और अगर हम इस पर ध्यान नहीं देंगे, तो हम अपनी पहचान और संस्कृति खो सकते हैं।

गुंडे जीतू यादव का नाम FIR में जुड़ेगा, भनक लगते ही गायब, बाकी भी फरार

परिवार बढ़ाने में पीछे नहीं हटना है...

अध्यक्ष पंडित राजोरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कहते है कि बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा खर्च होता है, खर्च कम ज्यादा होगा। थोड़े कम में भी गुजारा कर लेंगे.. लेकिन 4 संतान पैदा करने में पीछे नहीं हटना है, नहीं तो इस देश पर विधर्मी कब्जा कर लेंगे।

ब्राह्मणों की संख्या पर जताई चिंता

पंडित विष्णु राजोरिया ने ब्राह्मण समाज की घटती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा, "ब्राह्मणों की संख्या कम हो रही है। इंदौर शहर को लें, अगर सभी ब्राह्मण एकत्रित हो जाएं, तो यहां की जनसंख्या एक लाख हो सकती थी।" उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाज और धर्म की रक्षा के लिए अपनी संख्या बढ़ाएं ताकि सनातन धर्म और ब्राह्मणों की परंपरा बनी रहे।

इंदौर में गोपाल मंदिर को एक लाख रुपए में शादी के लिए किराए पर दे मारा, होगी जांच

धर्मांतरण पर बोले राजोरिया

राजोरिया ने धर्मांतरण का उदाहरण भी दिया और कहा, "जहां भी खोदा और बुलडोजर चला, वहां मंदिर के अवशेष निकले हैं, क्योंकि ब्राह्मणों ने उनकी रक्षा की है।" उन्होंने युवाओं से यह भी कहा कि ये बातें थोड़ी तीखी लग सकती हैं, लेकिन इन पर ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि लोकतंत्र में "जनबल" सबसे बड़ा बल है। राजोरिया ने युवाओं से अपील की कि युवा समाज और धर्म की रक्षा के लिए चार बच्चों का लक्ष्य तय करें।

इंदौर पुलिस गैंगस्टर, अपराधियों को छोड़ PSC आंदोलन वालों को बता रही आदतन अपराधी

एमपी न्यूज Indore News इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश 4 बच्चे पैदा करने की अपील मंत्री विष्णु राजोरिया Minister Vishnu Rajoria परशुराम कल्याण बोर्ड