/sootr/media/media_files/2025/07/23/indore-municipal-corporation-orange-army-2025-07-23-13-56-22.jpg)
इंदौर नगर निगम ने शहर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष आरेंज आर्मी तैयार की है। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए इंदौर निगमायुक्त शिवम वर्मा के जरिए यह विशेष दल बनाया गया है और इसकी ट्रेनिंग बुधवार को हुई।
सारी सुविधाओं से लैस रहेगी टीम
आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि निगम की आपदा प्रबंधन टीम को विशेष ड्रेस के साथ लॉन्ग गम बूट, हेलमेट, ग्लव्स, सबल, गैती, फावड़ा, टॉर्च, रस्सी, आवश्यक वाहन आदि सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु एक विशेष टीम को रात्रिकालीन ड्यूटी पर वर्कशॉप में तैनात किया गया है। यह टीम किसी भी आपदा की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेगी और अन्य टीम सदस्यों को भी तत्काल सूचित कर सक्रिय करेगी।
नेहरू स्टेडियम में हुई ट्रेनिंग
बुधवार सुबह नेहरू स्टेडियम में निगमायुक्त वर्मा द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत निगम की विशेष टीम को आवश्यक संसाधनों का वितरण करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु या किसी भी आकस्मिक आपदा की स्थिति में नगर निगम की टीम तेजी से काम कर सके इसके लिए यह टीम बनाई गई है। इस अवसर पर अपर आयुक्त मनोज पाठक, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे सहित अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
इंदौर नगर निगम की आरेंज आर्मी पर एक नजर...
|
जलजमाव बन रही है बड़ी समस्या
हाल के समय में शहर में जलजमाव एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके चलते सफाई के सिरमौर इंदौर नगर निगम को लगातार आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। वहीं पेड़ गिरने जैसी भी समस्याएं आम हो गई हैं। इससे ट्रैफिक जाम होता है। इन सभी को देखते हुए निगमायुक्त द्वारा यह बड़ी पहल की गई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
Indore Municipal Corporation | मध्यप्रदेश | MP News