इंदौर नगर निगम ने तैयार की आरेंज आर्मी, आपदा के समय 24 घंटे काम करेगा विशेष दल
इंदौर नगर निगम ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष आरेंज आर्मी तैयार की है। यह 24 घंटे काम करेगी और शहर में जलजमाव, पेड़ गिरने जैसी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करेगी।
इंदौर नगर निगम ने शहर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष आरेंज आर्मी तैयार की है। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए इंदौर निगमायुक्त शिवम वर्मा के जरिए यह विशेष दल बनाया गया है और इसकी ट्रेनिंग बुधवार को हुई।
सारी सुविधाओं से लैस रहेगी टीम
आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि निगम की आपदा प्रबंधन टीम को विशेष ड्रेस के साथ लॉन्ग गम बूट, हेलमेट, ग्लव्स, सबल, गैती, फावड़ा, टॉर्च, रस्सी, आवश्यक वाहन आदि सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु एक विशेष टीम को रात्रिकालीन ड्यूटी पर वर्कशॉप में तैनात किया गया है। यह टीम किसी भी आपदा की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेगी और अन्य टीम सदस्यों को भी तत्काल सूचित कर सक्रिय करेगी।
बुधवार सुबह नेहरू स्टेडियम में निगमायुक्त वर्मा द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत निगम की विशेष टीम को आवश्यक संसाधनों का वितरण करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु या किसी भी आकस्मिक आपदा की स्थिति में नगर निगम की टीम तेजी से काम कर सके इसके लिए यह टीम बनाई गई है। इस अवसर पर अपर आयुक्त मनोज पाठक, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे सहित अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
इंदौर नगर निगम की आरेंज आर्मी पर एक नजर...
इंदौर नगर निगम ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष आरेंज आर्मी दल का गठन किया है।
इस टीम को विशेष ड्रेस, गम बूट, हेलमेट, ग्लव्स, टॉर्च, रस्सी जैसे आवश्यक संसाधन दिए गए हैं।
निगमायुक्त शिवम वर्मा ने नेहरू स्टेडियम में विशेष टीम को ट्रेनिंग दी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए एक टीम तैनात की गई है, जो आपात स्थिति में तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सके।
जलजमाव और पेड़ गिरने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए इस पहल की गई है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम और सफाई की समस्याएं कम हों।
हाल के समय में शहर में जलजमाव एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके चलते सफाई के सिरमौर इंदौर नगर निगम को लगातार आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। वहीं पेड़ गिरने जैसी भी समस्याएं आम हो गई हैं। इससे ट्रैफिक जाम होता है। इन सभी को देखते हुए निगमायुक्त द्वारा यह बड़ी पहल की गई है।