इंदौर नगर निगम में वार्ड आरक्षण रहेगा स्थायी, हाईकोर्ट डबल बेंच ने शासन की याचिका की मंजूर

इंदौर नगर निगम के 85 वार्डों में एसटी-एससी आरक्षण स्थायी रहेगा। वहीं, ओबीसी आरक्षण रोटेशन पर आधारित रहेगा। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने शासन की याचिका मंजूर की है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-municipal-corporation-permanent-ward-reservation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर नगर निगम के 85 वार्डों में एसटी और एससी आरक्षण की स्थिति अब स्थायी रहेगी। हालांकि ओबीसी वार्ड बदलते रहेंगे, इसमें रोस्टर सिस्टम लागू रहेगा। इस मामले में मप्र शासन की याचिका हाईकोर्ट की डबल बेंच ने मंजूर कर ली। इसके पहले सिंगल बेंच ने इसमें रोस्टर सिस्टम संबंधी आदेश दिया था।

तीन साल पहले आया था सिंगल बेंच का आदेश

निगम में रोस्टर आधार पर आरक्षण लागू करने के लिए तीन साल पहले जयेश गुरनानी ने याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता की दलील थी कि आरक्षण स्थायी नहीं होना चाहिए, इससे अन्य वार्ड की जनता को समानता का भाव नहीं मिलता है। इस पर हाईकोर्ट ने याचिका को मंजूर किया था।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर नगर निगम के गणेशगंज में बदलापुर की कार्रवाई, दो लाइन की चेतावनी देकर मामला खत्म

सरकार डबल बेंच में गई थी

वहीं, इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार डिवीजन बेंच में गई थी। इसमें शासन का तर्क था कि आरक्षण तय करना राज्य सरकार का विशेषाधिकार है। एसटी-एससी के लिए वार्ड आरक्षित रखना सरकार की नीति है, जो कानून के दायरे में ही है।

डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से सुदीप भार्गव (डिप्टी एडवोकेट जनरल) ने तर्क रखे। इस पर बेंच ने कहा कि आरक्षण रोटेशन केवल ओबीसी आरक्षण के लिए रहेगा, बाकी एससी-एसटी के लिए एक बार आरक्षित वार्ड को बदलने की जरूरत नहीं है।

इंदौर नगर निगम में वार्ड आरक्षण रहेगा स्थायी, एक नजर में समझें...

  • इंदौर नगर निगम के 85 वार्डों में एसटी और एससी आरक्षण अब स्थायी रहेगा, जबकि ओबीसी वार्ड बदलते रहेंगे और रोस्टर सिस्टम लागू रहेगा।
  • तीन साल पहले जयेश गुरनानी द्वारा दायर याचिका में रोस्टर आधारित आरक्षण लागू करने की मांग की गई थी, जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर किया था।
  • राज्य सरकार ने सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ डिवीजन बेंच में याचिका दायर की, जहां शासन का तर्क था कि आरक्षण तय करना सरकार का विशेषाधिकार है।
  • डिवीजन बेंच ने कहा कि ओबीसी के लिए रोटेशन सिस्टम लागू होगा, लेकिन एसटी-एससी के लिए एक बार आरक्षित वार्ड बदलने की आवश्यकता नहीं है।
  • 2020 के तहत एसटी-एससी आरक्षित वार्डों की सूची में विभिन्न वार्डों के नाम, जैसे वार्ड 24, 26, 30, 35, आदि शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News:इंदौर नगर निगम के रेट जोन, स्लैब बदलाव से जमकर बढ़ा संपत्तिकर, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

साल 2020 के तहत यह है एसटी-एससी वार्ड स्थिति

वार्ड क्रमांक 24 - अनुसूचित जाति पुरुष
वार्ड क्रमांक 26 - अनुसूचित जाति पुरुष
वार्ड क्रमांक 30 - अनुसूचित महिला
वार्ड क्रमांक 35 - अनुसूचित जाति पुरुष
वार्ड क्रमांक 36 - अनुसूचित जाति पुरुष
वार्ड क्रमांक 45 - अनुसूचित जाति महिला
वार्ड क्रमांक 46 - अनुसूचित जाति महिला
वार्ड क्रमांक 47 - अनुसूचित जाति पुरुष
वार्ड क्रमांक 54 - अनुसूचित जाति पुरुष
वार्ड क्रमांक 59 - अनुसूचित जाति महिला
वार्ड क्रमांक 61 - अनुसूचित जाति महिला
वार्ड क्रमांक 75 - अनुसूचित जनजाति
वार्ड क्रमांक 76 - अनुसूचित जाति महिला
वार्ड क्रमांक 77 - अनुसूचित जनजाति (महिला)
वार्ड क्रमांक 79 - अनुसूचित जनजाति (महिला)

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया | हाईकोर्ट डबल बेंच के आदेश | इंदौर हाईकोर्ट | इंदौर हाईकोर्ट का आदेश

MP News मध्यप्रदेश इंदौर हाईकोर्ट इंदौर नगर निगम इंदौर हाईकोर्ट का आदेश वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया वार्ड आरक्षण हाईकोर्ट डबल बेंच के आदेश