/sootr/media/media_files/2025/04/03/SqVOjF17uBaxkcNJKTB9.jpg)
इंदौर नगर निगम का बजट प्रस्ताव महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को परिषद में पेश कर दिया। कुल 8174.94 करोड़ की आय और 8236.98 करोड़ रुपए के व्यय का यह बजट पेश हुआ। इसमें नया कर रोपित नहीं किया गया है। इसमें सफाई, ट्रैफिक, सड़क व अन्य कई अहम प्रस्ताव पेश किए गए हैं।
यहां से डाउनलोड करें पूरा PDF
अब कचरा कलेक्शन में डिजिटल क्रांति
महापौर ने इंदौर को डिजिटल सिटी के रूप में आगे बढ़ाने की बात कही है। इसमें सफाई को लेकर कहा है कि अब जोमेटो स्टाइल में एप के जरिए कचरा कलेक्शन का काम किया जाएगा। एप के जरिए आम व्यक्ति कचरा एकत्र करने के लिए गाड़ी को बुला सकेगा। इस पर काम हो रहा है। वहीं हर घर को भी डिजिटल पता दिया जाएगा। वार्ड 82 में प्रोजेक्ट तौर पर शुरू होगा। वहीं नगर निगम का खुद के पोर्टल पर भी काम जारी है। इसके लिए कंपनी तय हो गई है।
खबर यह भी...इंदौर नगर निगम MIC मेंबर मनीष मामा के खिलाफ हुए अधिकारी, निगमायुक्त को लिखा पत्र
150 चौराहों पर फ्री वाई-फाई पर काम
यह भी बात सामने आई कि निगम शहर के व्यस्त 150 चौराहों पर फ्री वाई-फाई सेवा देने पर काम कर रहा है। निगम बजट के प्रमुख बिंदुओं में इसे भी शामिल किया गया है। महापौर ने कहा कि इस साल हम 28 चौराहों के लेफ्ट टर्न का चौड़ीकरण करेंगे। बीआरटीएस को हटाने का निर्णय सीएम ने लिया, जिस पर कोर्ट ने भी सहमति जताई है।
भ्रष्टाचार पर हुआ हंगामा
बजट भाषण शुरू होने के पहले ही नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने निगम के फर्जी बिल घोटाले की बात उठाई। इस पर हंगामा हो गया। महापौर ने कहा कि जिन्होंने भी घोटाला किया वह जेल में हैं। इस राशि की वसूली ऐसे होगी कि जो कंपनियां हैं उनका 100 करोड़ आडिट में है, उन भुगतान को रोक लिया गया है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें