इंदौर नगर निगम के बजट सत्र के बीच नमाज के लिए ब्रेक, वक्फ, अंबानी के एंटीलिया पर हंगामा

कांग्रेस पार्षद फौजिया शेख अलीम ने कहा कि आपने सुना होगा दो गुजराती देश बेच रहे, दो खरीद रहे हैं। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि कई बुजुर्गों की पेंशन गरीबी रेखा के राशन कार्ड के नाम पर बंद कर दी।

author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
Indore Municipal Waqf
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. इंदौर नगर निगम में निगम सभापति ने जुमे की नमाज के लिए पांच मिनट का ब्रेक दिया। गुरुवार को पेश हुए निगम के बजट पर शुक्रवार को बहस शुरू हुई। इस दौरान जुमे की नमाज का समय होने पर कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने इसके लिए पांच मिनट का समय दीजिएगा। सभापति ने सहमति दी। इसके बाद मुस्लिम महिला पार्षदों ने बाहर कक्ष में जाकर नमाज अदा की। 

हमारे भी नवरात्रि के उपवास

इसी दौरान बीजेपी पार्षदों की ओर से मांग आई कि हमारे भी नवरात्रि के उपवास चल रहे हैं और हमे भी ब्रेक दिया जाए। इसके बाद 45 मिनट का लंच ब्रेक किया गया। 

ये खबर भी पढ़िए... लाड़ली बहना पर जोर इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना कमजोर, हजारों बेटियों तक नहीं पहुंची किस्त

अंबानी के एंटीलिया पर उठी बहस

सत्र के दौरान वक्फ बोर्ड को लेकर बात उठी। इस दौरान कांग्रेस ने अंबानी के एंटीलिया भवन को लेकर कहा कि यह वक्फ की जमीन पर है जो अनाथ बच्चों के लिए थी। इस पर बीजेपी ने कहा कि मुद्दे की बात कीजिए। फिर फौजिया शेख अलीम ने इंदौर करबला की जमीन का मुद्दा उठाया और कहा कि यह वक्फ की जमीन है, होलकर महाराज ने हमे ताजिए ठंडे करने के लिए दी थी। इस पर बीजेपी पार्षदों ने कहा कब्जा करने के लिए नहीं दी थी। इस जमीन को लेकर जिला कोर्ट में नगर निगम जीत चुका है मामला हाईकोर्ट में है। 

ये खबर भी पढ़िए... चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन: ऐसे करें मां महागौरी की आराधना, पूरी होंगी सभी मनोकामना

छत्रपति शिवाजी, संभाजी के साथ औरंगजेब का नाम

कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने कहा कि कभी तीन तलाक, कभी वक्फ, हमारे हर मामले में क्यों घुस जाते हो। इस पर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। फिर औरंगजेब का भी नाम आया। बदले में बीजेपी ने जय श्री राम, जय छत्रपति शिवाजी, जय संभाजी के नारे लगाए।

ये खबर भी पढ़िए... पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए दो नई रेल लाइनों को दी मंजूरी

दो गुजराती देश बेच रहे बात पर हंगामा

कांग्रेस पार्षद फौजिया शेख अलीम ने कहा कि आपने सुना होगा दो गुजराती देश बेच रहे, दो खरीद रहे हैं। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि कई बुजुर्गों की पेंशन गरीबी रेखा के राशन कार्ड के नाम पर बंद कर दी। उसे फिर से शुरू किया जाए, नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए... डॉ. मनमोहन सिंह फैलोशिप में हर साल चुने जाएंगे 50 प्रोफेशनल, बदलेंगे राजनीति

जो काम निगम का था कलेक्टर ने किया

चौकसे ने कलेक्टर की तारीफ करते हुए खुद को शर्मिंदा बताया। चौकसे ने कहा कि उनके आदेश से शहर भिक्षुक मुक्त हो रहा है, जो काम नगर निगम का था। कुत्ते द्वारा काटने के मामले बढ़ रहे हैं है, इसके लिए भी कलेक्टर बैठक ले रहे हैं।

 

इंदौर नगर निगम नमाज इंदौर न्यूज एमपी हिंदी न्यूज MP News मध्य प्रदेश