पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए दो नई रेल लाइनों को दी मंजूरी

महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों को कवर करने वाली ये चार परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 1247 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
PM Narendra Modi approved two new railway lines the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को दो नई रेल लाइनों को मंजूरी दी है। इनकी कुल लागत करीब 18 हजार 658 करोड़ रुपए है। महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों को कवर करने वाली ये चार परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 1247 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी।

MBBS स्टूडेंट्स से लाखों रुपए वसूल रहे मेडिकल कॉलेजों पर जुर्माना

गृहमंत्री अमित शाह नक्सलियों को जड़ से साफ करने आज लेंगे हाईलेवल मीटिंग

छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों को फायदा

केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को जिन दो नई रेल लाइनों को मंजूरी दी है, उससे छत्तीसगढ़ को भी फायदा हो रहा है। इन परियोजनाओं में शामिल संबलपुर-जरापदा तीसरी और चौथी लाइन झारसुगुड़ा-सासोन तीसरी और चौथी लाइन खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा 5वीं और 6वीं लाइन गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण शामिल हैं। रेलवे नेटवर्क की लाइन क्षमता बढ़ने से स्पीड में सुधार होगा।  

CM के जिले में 56 हजार पढ़े लिखे बेरोजगार,1 साल में सिर्फ 87 को रोजगार

FAQ

केंद्रीय कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ के लिए कौन सी दो नई रेल लाइनों को मंजूरी दी है ?
केंद्रीय कैबिनेट ने जिन दो नई रेल लाइनों को मंजूरी दी है, उनमें संबलपुर-जरापदा तीसरी और चौथी लाइन, तथा झारसुगुड़ा-सासोन तीसरी और चौथी लाइन शामिल हैं।
इन नई रेल परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के किन क्षेत्रों को फायदा होगा ?
इन नई रेल परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रूट और गोंदिया-बल्हारशाह रूट को फायदा होगा।
इन परियोजनाओं से रेलवे नेटवर्क में क्या बदलाव आएगा ?
इन परियोजनाओं से रेलवे नेटवर्क की लाइन क्षमता बढ़ेगी, जिससे ट्रेन की गति में सुधार होगा और यात्रा अधिक सुगम बनेगी।

देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

पीएम नरेंद्र मोदी | छत्तीसगढ़ रेलवे न्यूज | छत्तीसगढ़ रेल रूट | PM Narendra Modi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ रेलवे न्यूज छत्तीसगढ़ रेल रूट PM Narendra Modi CG News cg news hindi cg news in hindi cg news live cg news live news cg news today