छत्तीसगढ़ को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को दो नई रेल लाइनों को मंजूरी दी है। इनकी कुल लागत करीब 18 हजार 658 करोड़ रुपए है। महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों को कवर करने वाली ये चार परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 1247 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी।
केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को जिन दो नई रेल लाइनों को मंजूरी दी है, उससे छत्तीसगढ़ को भी फायदा हो रहा है। इन परियोजनाओं में शामिल संबलपुर-जरापदा तीसरी और चौथी लाइन झारसुगुड़ा-सासोन तीसरी और चौथी लाइन खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा 5वीं और 6वीं लाइन गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण शामिल हैं। रेलवे नेटवर्क की लाइन क्षमता बढ़ने से स्पीड में सुधार होगा।