New Update
/sootr/media/media_files/2024/11/26/4cwmwQhI97CqEzEfrisg.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इंदौर नगर निगम वैसे तो नवाचार के लिए पहचान रखता है लेकिन अब उसके द्वारा एयर क्वालिटी में सुधार के लिए गजब का देसी जुगाड़ लगाया है। बेहद किफायती और कम दामों में और खुद की वर्कशाप में यह काम उन्होंने करके दिखाया है।
निगमायुक्त ने बनवाई डिजाइन, और यह बना
निगमायुक्त शिवम वर्मा इंदौर की एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के लिए काम करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बिना खर्चे के ही काम करने के लिए प्लानिंग शुरू की। वर्कशॉप के अधिकारियों, इंजीनियर के साथ चर्चा की और फुव्वारे जैसी संरचना की डिजाइन दी। यह फव्वारा जमीन की जगह हवा में होगा। इसके बाद यह डोमनुमा स्ट्रक्चर तैयार किया गया।
यह है इसमें-
इसमें डोमनुमा एक स्ट्रक्चर लोहे के पाइप पर फिट किया गया है। इसमें कई छेद है। एक नीचे मोटर लगी है और एक डोम के अंदर। नीचे की मोटर पानी को ऊपर डोम में फेंकती है और फिर डोम की मोटर पानी बाहर छोड़ती है जो छेद से निकलता है, जैसे हवा में कोई फव्वारा हो। इससे निकली पानी की धारा के कारण हवा में मौजूद धूलकण नीचे बैठ जाते हैं,जिससे एयर क्वालिटी में सुधार होता है। यह पूरा स्ट्रक्चर इंदौर निगम के वर्कशाप में बनकर तैयार हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें...
अभी खजराना चौराहे पर लगा है
अपर आयुक्त आईएएस अभिलाष मिश्रा ने बताया कि पूरी डिजाइन और प्लानिंग निगमायुक्त द्वारा की गई है। अभी जहां अधिक कंस्ट्रक्शन काम हो रहा है वहां खजराना चौराहे पर इसे प्रयोग के तौर पर लगाकर चालू किया गया है। अब इसे अन्य जगह पर लगाया जाएगा। खजराना चौराहे पर इसे लगाने के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स आश्चर्यजनक तौर से 80 के भी नीचे ग्रीन में आ गया है। इससे काफी सुधार हुआ है।
यह भी प्रयोग इंदौर में चल रहा है
इंदौर में एयर क्वालिटी सुधार के लिए इसके साथ ही वाटर टैंकर में स्प्रिंकलर लगाकर भी काम हो रहा है। यह टैंकर रात में एयर क्वालिटी गिरने वाले स्थलों पर जाकर पानी का छिड़काव कर रहे हैं। खासकर जहां पर निर्माण काम हो रहे हैं। इसका बहुत पॉजिटिव असर दिखा है और इस छिड़काव के कारण धूल, कण नीचे बैठे हैं, जिससे एयर क्वालिटी बेहतर हुई है।