चूहों के कुतरने से नवजात की मौत में घिरे अधीक्षक डॉ. यादव गए लंबी छुट्टी, डॉ. लाहोटी का हटाया, जयस बोला आंदोलन करेंगे

इंदौर के एमवायएच अस्पताल में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत हुई। राज्य सरकार की सुस्ती के कारण केवल जांचें और कमेटियां बनाई जा रही हैं। अस्पताल के अक्षीक्षक डॉ. अशोक यादव लंबी छुट्टी पर चले गए, जबकि डॉ. ब्रजेश लाहोटी को पद से हटा दिया गया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-my-hospital
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदौर के एमवाय में चूहों के कुतरने से हुई दो नवजातों की मौत के मामले में राज्य सरकार की सुस्ती जारी है और वह कमेटी-कमेटी और जांच-जांच का खेल कर रही है। उधर इसी मामले में नोटिस पाए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव लंबी छुट्टी पर चले गए हैं।

विभागाध्यक्ष पद से डॉ. ब्रजेश लाहोटी को हटा दिया गया है। कुल मिलाकर पर्दे के पीछे कोशिश की जा रही है कि किसी भी बड़े पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो और खासकर गैर इरादतन हत्या जैसा केस दर्ज नहीं हो और डीन, अधीक्षक को पद नहीं छोड़ना पड़े। इसलिए छोटी-छोटी कार्रवाई कर मामले को ठंडा किया जा रहा है। 

इंदौर MYH में चूहों के कुतरने से नवजातों की मौत पर आयुक्त को मिली जांच रिपोर्ट

अस्पताल अधीक्षक इस तरह गए लंबी छुट्टी पर

एमवाय अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने 10 सितंबर को मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया को चिट्ठी लेकर लंबी मेडिकल लीव ले ली है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मेरा स्वास्थ्य अत्यंत खराब होने के चलते मैं कार्य कर पाने में असमर्थ हूं। डॉक्टर द्वारा मुझे 15 दिन का आराम करने की सलाह दी गई है। इसलिए मैं 11 सितंबर से करीब 15 दिन तक विभागीय कार्य करने में असमर्थ हूं।  मेरी अनुपस्थिति में संयुक्त संचालक व अधीक्षक के कामों का निर्वहन डॉ. बसंत निगवाल प्राध्यापक निश्चेतना विभाग, सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल का विभागीय काम डॉ. सुमित सिंह व ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग का काम डॉ. रामू ठाकुर संपादित करेंगे। 

इंदौर के MY में चूहों के कुतरने के बाद दो बच्चों की मौत को राहुल गांधी ने बताया हत्या, कही ये बात

पूर्व मंत्री के दामाद डीन खुद को बचाने, विभागाध्यक्ष लाहोटी को हटाया

अभी तक इस मामले में डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया जो पूर्व मंत्री के दामाद है, उन्हें छोड़कर बाकी जिम्मेदारों पर खानापूर्ति की कार्रवाई की है। स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला इस मामले में जुबानी खर्च की बातें कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई का बोल रहे हैं। उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट सबमिट हो चुकी है लेकिन इस पर कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। वहीं डीन ने खुद को बचाने पहले जहां निचले स्टाफ पर कार्रवाई की और अब उन्होंने विभागाध्यक्ष पद से डॉ. ब्रजेश कुमार लाहोटी को हटाकर डॉ. अशोक कुमार लड्डा को प्रभार दे दिया है।

अभी तक अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश लाहोटी, प्रो. डॉ. मनोज जोशी और सहायक प्रभारी नर्सिंग अधिकारी कलावती भलावी को कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं। सहायक अधीक्षक डॉ. मुकेश जायसवाल, प्रभारी नर्सिंग अधिकारी प्रवीणा सिंह, नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान को निलंबित किया गया है। नर्सिंग अधीक्षक मार्गरेट जोसफ को पद से हटाया गया। नर्सिंग ऑफिसर प्रेमलता राठौर का स्थानांतरण मानसिक चिकित्सालय में किया गया।

इंदौर MYH में चूहों के कुतरने से दो नवजात की मौत पर डीन, अधीक्षक के झूठ, CM बोले- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं

गैर इरादतन हत्या के केस से बचने की कवायद

डीन द्वारा की जा रही यह सारी कार्रवाई और अधीक्षक डॉ. यादव का छुट्टी पर जाना यह सब कुछ गैर इरादतन हत्या के केस और बड़ी एक्शन से बचने की कवायद है। मामला डीन, अधीक्षक और विभागाध्यक्षल लाहोटी को लेकर सबसे ज्यादा गुस्से का है। लगातार अस्पताल प्रबंधन निशाने पर है।

इसलिए धीरे-धीरे करके इसमें निचले स्तर से शुरू कर दूसरों पर कार्रवाई की जा रही है, ताकि उच्च स्तर के लोगों को बचाया जा सके। इसलिए निचले स्टाफ को सस्पेंड जैसी कार्रवाई की तो अब विभागाधय्क्ष को पद से हटाया और अधीक्षक को छुटटी पर भेज दिया। सभी को गैर इरादतन हत्या के केस से बचाने की कवायद की जा रही है।

चूहों के कुतरने से नवजात की मौत में घिरे अधीक्षक डॉ. यादव गए लंबी छुट्टी, डॉ. लाहोटी का हटाया, जयस बोला आंदोलन करेंगे

इधर जयस ने की आंदोलन की घोषणा

जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा देवास के नवजात की इस घटना में मौत के बाद उनके  पिताजी एवं परिजनों के साथ जिला कलेक्टर शिवम वर्मा से भेंट की। इस अवसर पर मुजाल्दा ने कहा कि भयंकर घटित घटना के बावजूद अभी तक अस्पताल प्रशासन के डीन, अधीक्षक एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई है और न ही गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

परिजनों ने भी कलेक्टर से मांग की कि इस अमानवीय अत्याचार के लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल प्रशासन की ओर से चूहे द्वारा कुतरने की सूचना नहीं दी गई थी।  मुजाल्दा ने कहा कि यदि बुधवार तक मध्य प्रदेश शासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई, तो गुरुवार सुबह आंदोलन की घोषणा की जाएगी। 

परिजन को 5 लाख रुपए मुआवजे के निर्देश

जिला कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा आदेशित करते हुए एडीएम रोशन राय को निर्देश दिया गया कि परिजनों को तत्काल 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाए। मौके पर ही पांच लाख का चेक दिया गया।

एमवाय अस्पताल इंदौर मध्यप्रदेश शिवम वर्मा जयस