/sootr/media/media_files/2025/11/14/indore-news-cm-mohan-yadav-talks-about-nda-victory-bihar-criticize-congress-2025-11-14-13-43-30.jpg)
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए प्रचंड जीत की ओर है। बिहार में करीब दो दर्जन सीट पर चुनाव प्रचार करने वाले सीएम डॉ. मोहन यादव भी इस जीत से गदगद हैं। उन्होंने शुक्रवार को इंदौर में सरप्राइज विजिट की। पहले एयरपोर्ट लाउंज पर बिहार के नतीजे ( बिहार चुनाव काउंटिंग) देखे।
इसके बाद इंदौर दौरे पर निकल गए। इस दौरान उन्होंने (Mohan Yadav) राजबाड़ा पर गोपाल मंदिर का दौरा किया, फिर एक दुकान पर पोहे खाए। एक थाने का निरीक्षण भी किया। वहीं कांग्रेस को तगड़ी सीख दी।
/sootr/media/post_attachments/60c5d722-6b6.png)
/sootr/media/post_attachments/8654e649-4b4.png)
खबरें ये भी...
बिहार चुनाव के एग्जिट पोल: 12 पोल्स बता रहे हैं NDA को मिल रही बहुमत, महागठबंधन को 84 सीटें
बिहार चुनाव रिजल्ट पर यह बोले सीएम
सीएम ने कहा कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का परिदृश्य दुनिया ने देखा है। एक के बाद एक जीत के माइलस्टोन बने हैं।
सीएम ने आगे कहा कि उनके करिश्माई नेतृत्व में एनडीए की जीत के परिचायक बन रहे हैं। बिहार में बहार है और एनडीए की सरकार है। बिहार में जेपी नड्डा जी, अमित शाह जी, नीतीश कुमार जी सभी के प्रयास से यह संभव हुआ है। अमित जी आधुनिक शिल्पी हैं।
कांग्रेस को सबक हवा में उछाल दिए जाओगे
सीएम ने कहा कि बिहार में हमने जो देखा, जो रिजल्ट आया वह कांग्रेस और उनके साथ वालों के लिए सबक है। जमीन से जुड़कर राजनीति करो, हवा में रहोगे तो हवा में उछाल दिए जाओगे, यह हाल उनके हुए हैं।
खबरें ये भी...
बड़वानी में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, बिरसा मुंडा जयंती में होंगे शामिल
Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव ने सिवनी से जारी की 30वीं किस्त
इंदौर में सीएम मोहन यादव की सरप्राइज विजिट
सीएम ने कहा कि इंदौर में मेरा कोई पूर्व नियोजित कार्यक्रम नहीं था। सुशासन के तहत यह सरप्राइज विजिट है। गोपाल मंदिर भी देखा, यहां गीताभवन बनेगा।
आने वाले दिनों में धूमधाम से गीता जयंती मनाई जाएगी। सीएम ने गोपाल मंदिर का दौरा किया। यहां उनके साथ मंत्री तुलसीराम सिलावट, बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा के साथ विधायक मालिनी गौड़ व अन्य जनप्रतिनिधि थे।
बिहार जीत जश्न में शामिल हुए सीएम
/sootr/media/post_attachments/52977e13-520.png)
/sootr/media/post_attachments/06d67ec6-296.png)
बीजेपी को बिहार में मिली जीत का जश्न इंदौर में बीजेपी दफ्तर में बनाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में गोपाल मंदिर, एमजी रोड थाना होते हुए बीजेपी कार्यालय पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं के साथ खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और अन्य को लड्डू खिलाकर मुंह भी मीठा कराया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us