विश्वनाथ सिंह @ इंदौर
इंदौर पुलिस रात के समय कितनी सतर्क रहती है, यह जानने के लिए नए पुलिस कमिश्नर सोमवार की रात अचानक निरीक्षण पर निकले। जब वे अचानक पंढरीनाथ थाने पहुंचे तो उन्हें देखकर थाने का स्टाफ सकपका गया। इसके बाद, उन्होंने कमियां मिलने पर थाना प्रभारी कपिल शर्मा सहित 12 पुलिस जवानों को ट्रेनिंग पर भेजने का आदेश दे दिया।
रिकॉर्ड ही नहीं था मेंटेन
CP संतोष सिंह जब थाने पहुंचे तो उन्होंने न केवल स्टाफ से पूछताछ की बल्कि उनके रूटीन के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जब उन्होंने रिकॉर्ड देखा तो पता चला कि वह मेंटेन ही नहीं था। इस पर उन्होंने फटकार लगाई।
खबर यह भी...
धाराएं तक नहीं बता पाए
CP ने निरीक्षण के दौरान कुछ पुलिस जवानों से बीएनएस की नई धाराएं भी पूछ लीं, लेकिन पुलिस जवान उनका जवाब ही नहीं दे पाए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा कुछ पुलिस जवानों को तो सॉफ्टवेयर का उपयोग करने में भी परेशानी आ रही थी। इस पर CP ने हिदायत दी कि वे सॉफ्टवेयर को सीख लें।
नाराज हुए तो दिए ट्रेनिंग के आदेश
CP ने पंढरीनाथ थाने में और भी कई कमियां देखीं। इसको लेकर उन्होंने पुलिस जवानों पर जमकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी कपिल शर्मा सहित थाने के प्रमुख 12 अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को DCP कार्यालय जोन-4 में अटैच करने के आदेश दे दिए। अब अगले 3 दिन तक इन सभी को थाने से संबंधित अलग-अलग कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खबर यह भी...
बोले TI – अब सीख रहे पूरा सिस्टम
इस बारे में जब TI कपिल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि CP ने बीट सिस्टम में काफी मुस्तैद रहने के लिए कहा है। साथ ही यह भी बताया कि खास तौर पर रात के समय आने वाली शिकायतों को लेकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा, अपने थाना क्षेत्र में हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन 3 दिन की ट्रेनिंग में भी इन्हीं सब बातों को लेकर सिखाया जा रहा है।
ACP भी ले रहे हैं 15 दिन की ट्रेनिंग
आजादनगर ACP हिमांशु कार्तिकेय को भी पिछले दिनों एक सटोरिए से बुके लेने पर DCP कार्यालय अटैच कर दिया गया है। वे भी अब 15 दिन तक DCP कार्यालय में ट्रेनिंग लेंगे। उन्हें भी पुलिस कमिश्नर के सिस्टम को सीखना होगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें