इंदौर में एक सरकारी अधिकारी द्वारा दूसरे सरकारी अधिकारी से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव से ही पंचायत समन्वयक अधिकारी ने रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत लोकायुक्त इंदौर को हुई और जनपद पंचायत कार्यालय महू में रंगे हाथ पकड़ा गया।
इंदौर में भ्रष्ट पटवारियों पर कंट्रोल नहीं, बंटवारा रिपोर्ट के लिए 1 लाख की रिश्वत मांगी, लोकायुक्त ने पकड़ा
यह दो अधिकारी हैं इसमें शामिल
आवेदक ग्राम पंचायत चौरड़िया अंबेडकर नगर (महू) जनपद पंचायत के तहत सचिव है। सचिव रविंद्र नारायण की शिकायत पर पंचायत समन्वयक अधिकारी मुन्नालाल यादव के खिलाफ दर्ज किया है।
यह है मामला
आवेदक पंचायत सचिव रविंद्र नारायण ने लोकायुक्त को बताया कि ग्राम पंचायत चौरड़िया अंतर्गत पातालपानी पर्यटन स्थल की पार्किंग का ठेका 3,00,000 रुपए में कपिल जोशी नामक व्यक्ति को दिया गया। जिसे जनपद पंचायत द्वारा निरस्त करने पर कपिल जोशी द्वारा माननीय न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया है। इस मामले में पैरवी हेतु शासकीय अधिवक्ता की फीस के नाम पर आरोपी मुन्नालाल यादव, पंचायत समन्वयक अधिकारी द्वारा आवेदक रवींद्र चंद्रायण सचिव से 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई।
ये भी पढ़ें...इंदौर कलेक्टर और निगमायुक्त के आदेश पर भी पाकीजा के बेसमेंट पर नहीं हुई कार्रवाई, हो गया खेल
टीम गठित कर रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त एसपी को आवदेक ने शिकायत दी। शिकायत सत्यापन के बाद सही पाए जाने से गुरुवार को ट्रैप दल का गठन किया गया और आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रंगे हाथों पकड़ा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें