इंदौर में NEYU के राधे जाट पर FIR के बाद छात्रों ने थाने पहुंचकर किया प्रदर्शन

इंदौर के कृषि महाविद्यालय में दो दिन से छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बाद गुरुवार को डीन ने तिलक नगर थाने में एनईवाययू के राधे जाट पर एफआईआर दर्ज करा दी, जिसके बाद जाट के अन्य साथियों व कॉलेज के स्टूडेंट्स आक्रोशित हो गए ।

author-image
Reena sharma vijayvargiya
एडिट
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : इंदौर के कृषि महाविद्यालय में दो दिन से छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के बाद गुरुवार को डीन ने तिलक नगर थाने में एनईवाययू के राधे जाट पर एफआईआर दर्ज करा दी, जिसके बाद जाट के अन्य साथियों व कॉलेज के स्टूडेंट्स आक्रोशित हो गए और तिलक नगर थाने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, कृषि महाविद्यालय के डीन डॉक्टर भरत सिंह के खिलाफ दो दिन से छात्रों ने मोर्चा खोल रखा है।

बुधवार को कॉलेज के गेट पर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और यह मामला गुरुवार को कृषि कॉलेज से तिलक नगर थाना और कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच गया। छात्रों ने डीन के खिलाफ कॉलेज से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च भी निकाला और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह से डीन भरत सिंह को हटाने की अपील की। दूसरी ओर, कॉलेज डीन ने छात्र नेता राधे जाट के खिलाफ तिलक नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर दी, जिसके विरोध में छात्रों ने थाने का घेराव किया और डीन पर केस दर्ज करने की मांग की। इस दौरान काफी नारेबाजी भी हुई, हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है, जिसके लिए छात्रों ने दो दिन का समय देते हुए कहा कि यदि जांच नहीं की गई और डीन पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम थाने का घेराव करेंगे और प्रदर्शन भी जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Agriculture College : इंदौर कृषि महाविद्यालय के डीन ने की छात्राओं से बदतमीजी, बोले- मसल दूंगा सबको

क्या कहा राधे जाट ने...

दो दिन का दे रहे हैं समय, वरना थाने का होगा घेराव

एनईवाययू के राधे जाट ने कहा, कॉलेज के डीन भरत सिंह को हटाने को लेकर हमने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और तिलक नगर थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई और उल्टा डीन ने ही अपने बचाव के लिए मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। अब हमने भी पुलिस को जांच के लिए दो दिन का समय दिया है कि वे जांच करके डीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें, वरना हम सभी छात्र तिलक नगर थाने का घेराव करेंगे। जाट ने कहा, डीन लगातार छात्रों को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने होस्टल के पीछे के दरवाजे से आकर छात्रों के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और धमकी दी।

ये खबर भी पढ़ें : MP में समावेशी शिक्षा से संवरता कल | सभी universities में Agriculture Science की पढ़ाई कराई जाएगी

पुलिस प्रशासन का ये कहना...

एफआईआर वापस लेने के विरोध में किया प्रदर्शन

एसीपी कुंदन मंडलोई ने कहा कि कृषि कॉलेज के कर्मचारियों ने कॉलेज के ही पूर्व छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उसी के विरोध में कॉलेज के कुछ छात्र थाने में जमा हुए और एफआईआर वापस लेने के विरोध में थाने में प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें : Radheshyam Sen Suicide: बिजनेस पार्टनर ने किया सुसाइड, मौत से पहले सोम डिस्टलरी के संचालकों पर लगाए गंभीर आरोप

ये कहना है कॉलेज डीन का...

जिम्मेदार लोग कर रहे हैं जांच कृषि कॉलेज के डीन डॉ. भरत सिंह ने कहा, अपनी गलतियों को छुपाने के लिए कुछ छात्र, जिनकी गलती नहीं है, उन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और जबरन विवाद में उन्हें बीच में ला रहे हैं। इसलिए मैं जल्द ही अभिभावकों को पत्र भेजकर अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों को समझाएं। जो भी कार्रवाई है, वह वरिष्ठ कार्यालय द्वारा की जा रही है और कमेटी भी अपना काम कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : DAVV Indore को हुआ 247 करोड़ का घाटा, फीस बढ़ाकर स्टूडेंट्स से करेगा वसूली

स्टूडेंट्स ने बताई अपनी पीड़ा...

ये कहना है स्टूडेंट्स का

  • कॉलेज की एक छात्रा ने कहा, "हम छात्रों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं और जब तक हम और हमारे सभी कॉलेज के साथियों से आरोप नहीं हटेंगे, हम प्रदर्शन करते रहेंगे।"

  • एक अन्य छात्रा ने कहा, "कॉलेज के जिम्मेदार बिना किसी सबूत के हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हमने उनके साथ गलत किया है। हमारे साथियों ने जो भी गलत किया है, उसके प्रमाण दीजिए, वीडियो दीजिए और यदि कोई सबूत नहीं है तो जिम्मेदार किस बात की शिकायत कर रहे हैं?"

ये खबर भी पढ़ें : NEYU के राधे जाट और रंजीत को फिर नोटिस | MPPSC के बाहर किया था महाआंदोलन

ये है पूरा मामला 

कृषि महाविद्यालय में रैगिंग की जांच के दौरान 13 छात्रों को हटा दिया गया था, जिसके बाद राधे जाट, जो कि छात्र नेता हैं, और अन्य छात्रों द्वारा महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन काफी बढ़ गया, जिसके बाद महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा थाने पर शिकायत की गई कि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई है और इस आधार पर राधे जाट पर प्रकरण दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों यूजीसी को मिली शिकायत के आधार पर 13 सीनियर छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था। उसी के लिए प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन अब डीन पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। राधे जाट का कहना है कि यह पूरी तरह से द्वेषपूर्ण कार्रवाई है, जहां एक ओर 13 छात्रों को निशाना बनाकर कार्रवाई की गई, तो वहीं मेरे खिलाफ भी झूठा प्रकरण दर्ज कर दिया गया है। डीन पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच कर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

 

Agriculture radhe jat neyu radhe jat neyu radhe jat jail radhe jat neyu mppsc protest radhe jat Indore News indore news in hindi FIR MP News madhyapradesh