इंदौर में भारत मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए अमेरिका के युवक से पौने 3 करोड़ की ठगी
अमेरिका की एक कंपनी में काम करने वाले आंध्र प्रदेश के निवासी वेंकटराव कलगा ने हालही में डीसीपी राजेश त्रिपाठी से शिकायत की थी। उसके अनुसार उन्होंने भारतीय मेट्रिमोनियल साइट पर शादी के लिए लड़की पसंद की थी।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने पौने तीन करोड़ रुपए की ठगी के मामले में इंदौर के एक भाई-बहन को पकड़ा है। दोनों ने मेट्रिमोनियल साइट पर एक एनआरआई को शादी का झांसा देकर ठगी की थी। युवती ने अपनी जगह एक अन्य मॉडल की फोटो वेबसाइट पर अपलोड की। उसे दिखाकर अमेरिका के युवक को ठग लिया। इस मामले में अभी पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
दूसरी लड़की बरखा के नाम से बनाई आईडी
अमेरिका की एक कंपनी में काम करने वाले आंध्र प्रदेश के निवासी वेंकटराव कलगा ने हालही में डीसीपी राजेश त्रिपाठी से शिकायत की थी। उसके अनुसार उन्होंने भारतीय मेट्रिमोनियल साइट पर शादी के लिए लड़की पसंद की थी। उसकी आईडी बरखा जेसवानी के नाम से थी। बरखा ने उन्हें धोखे में रखते हुए करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपए ठग लिए।
शिकायत की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी सिमरन जेसवानी पति लव माखिजानी उम्र 27 वर्ष निवासी इंदौर के द्वारा मार्च 2023 में मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर एक इंस्टाग्राम की मॉडल युवती के फोटो को कॉपी कर अपलोड कर प्रोफाइल बनाई। उस प्रोफाइल पर वैवाहिक प्रस्ताव के चलते वेंकट कालगा से चैटिंग की गई। इस दौरान मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप के जरिए भी चैटिंग की और स्वयं को बरखा जैसबानी बताते हुए विवाह के संबंध में भी बातचीत की।
इसके बाद आरोपी सिमरन व उसके भाई विशाल द्वारा लगातार अलग–अलग बहाने जैसे बरखा की बीमारी के नाम पर और अमेरिका आने के लिए, घर की परेशानियों का हवाला देकर फरियादी से कई बार में ऑनलाइन अपने खातों व परिजनो के खातों में अप्रैल 2023 से जून 2024 तक में 2 करोड़ 68 लाख 64 हजार 481 रुपए डलवा लिए।
एक को इंदौर तो दूसरे को अहमदाबाद से पकड़ा
इस मामले में क्राइम ब्रांच लगातार जांच कर रही है। आरोपियों ने वेंकटराव से अलग-अलग अकाउंट में पैसे डलवाए थे। टीम ने बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी निकालकर सगे भाई बहन सिमरन और विशाल जेसवानी को पकड़ा। आरोपियों ने फर्जी अकाउंट खोलने के बाद वेंकटराव को झांसे में लेकर उसके साथ ठगी की वारदात की थी। आरोपियों में से एक को इंदौर, जबकि दूसरे को अहमदाबाद से पकड़ा गया है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने ठगे गए रुपए से आलीशान घर, कार खरीदा और कपड़े की एक दुकान खोल ली थी। इसके साथ ही अपना पुराना लोन भी ठगी की रकम से चुकाया था। पूछताछ में दोनों ने वेंकट से ठगी करना कबूली है। अब आरोपियों से जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पूर्व में भी एक मामले में जेल जा चुके है।