सुपर स्वच्छ लीग में भी नंबर वन इंदौर, रैंक घोषणा पर असमंजस, दूसरे शहर चाहते हैं नहीं हो रैंकिंग

 'द सूत्र' ने सोमवार को ही बताया था कि इंदौर स्वच्छता लीग में नंबर वन पर है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि शहरों के अंक और रैंकिंग का खुलासा किया जाएगा या नहीं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore number one super clean league
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय शहरी मंत्रालय 17 जुलाई को स्वच्छता अवार्ड की घोषणा करेगा। यह आयोजन नई दिल्ली में राष्ट्रपति की उपस्थिति में होगा। अवार्ड प्राप्त करने वाले शहर तय हो चुके हैं, लेकिन उनकी रैंकिंग 17 जुलाई को सुबह 11 बजे घोषित की जाएगी।

 'द सूत्र' ने सोमवार को ही बताया था कि इंदौर स्वच्छता लीग में नंबर वन पर है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि शहरों के अंक और रैंकिंग का खुलासा किया जाएगा या नहीं। इंदौर के काम को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस की सफाई की जिम्मेदारी इंदौर को दी गई है। इसके लिए इंदौर से अधिकारियों की टीम दो दिन तक बनारस में रही थी। टीम में आईएएस विवेक अग्रवाल, नगरीय प्रशासन से संकेत भोंडवे, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा शामिल थे।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर अब बनाएगा बनारस को साफ : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लागू होगा स्वच्छ इंदौर मॉडल

दूसरे शहर रोक रहे हैं रैंकिंग

बीते तीन सालों से लगातार टॉप थ्री में आने वाले शहरों को इस बार रैंकिंग से दूर रखते हुए सुपर स्वच्छ लीग शुरू की गई है। इसमें दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में चार शहर इंदौर, नवी मुंबई, विजयवाड़ा और सूरत शामिल है। वहीं विविध अलग कैटेगरी मिलाकर कुल 23 शहर लीग में शामिल है। इसमें भी नंबर के आधार पर इंदौर नंबर वन पर है और सूरत पीछे है।

सूत्रों के अनुसार इंदौर, सूरत से करीब 50 अंकों से आगे निकल गया है, जबकि बीते साल इंदौर और सूरत संयुक्त तौर पर नंबर वन थे। बाकी शहर इस बार रैंकिंग नहीं चाहते हैं, क्योंकि ऐसा हुआ तो इंदौर फिर नंबर वन आएगा। ऐसे में इनका तर्क है कि जब लीग में आ गए हैं तो फिर रैंकिंग और अंक नहीं बताए जाएं। 

ये खबर भी पढ़िए...सुपर स्वच्छ लीग में नहीं होगी रैंकिंग, इंदौर ने अंकों से सूरत को पीटा, लगातार 8वीं बार सफाई में नंबर 1

महापौर ने यह किया X पर पोस्ट

वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने वीडियो जारी कर कहा कि- देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को यहां के नागरिकों ने जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता में सिरमौर बनाया है। यही कारण है कि स्वच्छता लीग में हमारे इंदौर ने पुनः शीर्ष स्थान अर्जित किया है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि कल महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू जी से पुरस्कार अर्जित करने के पश्चात अगले दिवस स्वच्छता के क्षेत्र में अथक प्रयास करने वाले हमारे स्वच्छता मित्रों का अभिनंदन अवश्य करें...।

ये खबर भी पढ़िए...सुपर स्वच्छ लीग में नहीं होगी रैंकिंग, इंदौर ने अंकों से सूरत को पीटा, लगातार 8वीं बार सफाई में नंबर 1

यह है सुपर स्वच्छ लीग

जी हां, इंदौर फिर नंबर वन हो रहा है। आठवीं बार लगातार। साल 2021 से 2023 के बीच तीन साल में दो बार टॉप थ्री में जगह बनाने वाले 23 शहर के लिए इस बार केंद्रीय मंत्रालय ने अलग सुपर स्वच्छ लीग शुरू की है, इसमें रैंकिंग नहीं होगी। अब सवाल कि फिर इंदौर नंबर वन कैसे, तो इसका जवाब है कि सभी उनके कामों के आधार पर नंबर दिए गए हैं। कुल 12500 में से जिसे सबसे ज्यादा अंक मिले हैं. वह है इंदौर नंबर वन। 

ये खबर भी पढ़िए...स्वच्छता रैंकिंग अवार्ड लिस्ट में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, जबलपुर, ग्वालियर और बुधनी शामिल

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 पर सीएम ने दी थी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश जाने से पहले कहा था कि स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में मध्यप्रदेश एक बार फिर से गौरवान्वित होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा मध्यप्रदेश के आठ शहरों को स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी स्वच्छता कर्मी, नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, अधिकारी और कर्मचारियों सहित नागरिकों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इंदौर शहर को स्वच्छता के लिए सुपर स्वच्छ श्रेणी लीग में आठवीं बार सम्मानित किया जाएगा। इंदौर पूर्व में सात बार देश के स्वच्छतम शहर का पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। विगत वर्षों में श्रेष्ठ प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर स्वच्छ लीग पुरस्कार इस वर्ष इंदौर को दिया जाएगा। उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छ लीग पुरस्कार प्राप्त होगा, जो गर्व का विषय है। इसी प्रकार 20 हजार से कम आबादी वाले नगरों की श्रेणी में बुधनी नगर को भी सम्मानित किया जाएगा।

देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में सम्मानित होगा भोपाल

सीएम मोहन यादव ने कहा था कि राजधानी भोपाल प्राकृतिक सुंदरता के अलावा स्वच्छता के क्षेत्र में भी आदर्श बना है और इस आधार पर देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में सम्मानित होगा। विभिन्न श्रेणियों में ग्वालियर, देवास, शाहगंज और जबलपुर भी पुरस्कृत किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का जो संकल्प लिया है, उसमें मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को नई दिल्ली से दुबई रवाना होने से पहले यह संदेश प्रदेशवासियों के नाम जारी किया।

इंदौर नगर निगम की टीम छाई

इंदौर की जनभागीदारी सफाई मॉडल देश-दुनिया में छाया हुआ है। इस बार भी लोगों की सहभागिता का सलाम है तो इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ निगमायुक्त शिवम वर्मा की मेहनत और लीडरशिप को सम्मान मिलने जा रहा् है। इनके साथ अपर आयुक्त आईएएस अभिलाष मिश्रा और निगम के सभी सफाईकर्मियों की मेहनत इसके पीछे है। 

पीएम मोदी के मिशन लाइफ के कारण सम्मान

सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन लाइफ को पूरा करने के चलते इंदौर नगर निगम इस बार लगातार आठवीं बार नंबर वन हो रहा है। पीएम पहले भी कह चुके हैं सफाई में जो दूसरे शहर सोचते हैं वह इंदौर पहले ही कर चुका है, यही है इंदौर, विकास का नया दौर।

इसी को पूरा करते हुए इंदौर शहर के लिए पंच रहा ट्रिपल आर का सपना पूरा करना, कचरे रिड्यूड किया, रियूज और रिसाइकल किया। वाटर बॉडी को लेकर जमकर काम हुआ और साथ ही शहर में कचरे से ब्यूटीफिकेशन का काम किया। इन नवाचारों के चलते इंदौर को आठवीं बार नंबर वन का तमगा मिलने जा रहा है। 

सुपर स्वच्छ लीग सिटीज में यह पाएंगे अवार्ड

दस लाख से अधिक आबादी में- इंदौर
3 से 10 लाख की आबादी में- उज्जैन
20 हजार से कम आबादी वालों में- बुधनी
पहली बार सर्वे में शहरों को आबादी से 5 कैटेगरी में बांटा है-

1. बहुत छोटे शहर – आबादी 20,000 से कम (जैसे पंचगनी, पाटन)
2. छोटे शहर – 20,000-50,000 (जैसे ससवड, वीटा)
3. मध्यम शहर – 50,000-3 लाख (जैसे तिरुपति, एनडीएमसी)
4. बड़े शहर – 3 लाख-10 लाख (जैसे नोएडा, चंडीगढ़)
5. मिलियन-प्लस शहर – 10 लाख से अधिक (जैसे इंदौर, सूरत, नवी मुंबई)

भोपाल, देवास, शाहगंज को प्रेसीडेंसियल अवार्ड

प्रेसीडेंसियल अवार्ड की सबसे अहम कैटेगरी में मप्र की राजधानी भोपाल को अवार्ड मिलना तय हो गया है। इसी तरह देवास नगर निगम को भी प्रेसीडेंसिंयल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और शाहगंज को भी अवार्ड के लिए चिन्हित किया गया है। इन सभी शहरों को उनकी संबंधित कैटेगरी में यह अवार्ड दिया जाएगा। रैंकिंग क्या होगी, इसका अभी खुलासा नहीं है, लेकिन यह रैंकिंग नंबर 1 से लेकर 3 के बीच होगी। 

जबलपुर और ग्वालियर को यह अवार्ड

इसी तरह स्पेशल कैटेगरी के मिनिस्ट्रियल अवार्ड में जबलपुर को चुना गया है और स्टेट लेवल पर मिनिस्ट्रियल अवार्ड के लिए ग्वालियर नगर निगम को चुना गया है। इनकी भी रैंकिंग तय नहीं है, जो नंबर 1 से लेकर नंबर 3 के बीच हो सकती है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव MP इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव स्वच्छता आशीष सिंह शिवम वर्मा