इंदौर रियल सेक्टर में बड़े प्रोजेक्ट करने वाली ओमैक्स ग्रुप की बड़ी धोखाधड़ी, सेबी ने पाई वित्तीय अनियमितता

इंदौर रियल सेक्टर में बड़े प्रोजेक्ट करने वालीओमैक्स ग्रुप की वित्तीय अनियमितताओं का खेल सेबी ने पकड़ लिया है और दो साल के लिए शेयर मार्केट के कामकाज पर प्रतिबंध लगाया है। 

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
ओमैक्स ग्रुप की बड़ी धोखाधड़ी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर रियल सेक्टर का बड़ा प्लेयर ओमैक्स ग्रुप (Omaxe Group) मुश्किल में आ गया है। रियल सेक्टर (Indore Real Sector) की इस बड़ी कंपनी के एक-दो नहीं तीन प्रोजेक्ट इंदौर में हैं और अब चौथा चरण भी सुपर कॉरिडोर पर आ रहा है, जिसकी विकास मंजूरी से पहले ही ग्रुप डायरियों पर सौदे कर चुका है। इस ग्रुप की वित्तीय अनियमितताओं का खेल सेबी ने पकड़ लिया है और दो साल के लिए शेयर मार्केट के कामकाज पर प्रतिबंध लगाया है। 

ये  खबर पढ़िए ...इंदौर में फायरिंग कराने वाले नेताजी की कोठी टूटी, द सूत्र ने ही किया था अवैध कोठी का खुलासा

इन पर हुई कार्रवाई 

सेबी ने रियल एस्टेट कंपनी ओमैक्स और उसके चेयरमैन रोहतास गोयल प्रबंध निदेशक मोहित गोयल एवं तीन अन्य पर शेयर बाजार में दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। वित्तीय अनियमितताएं पाए जाने के बाद यह एक्शन लिया गया है।

इन्हें भी शेयर बाजार में रोका गया

गोयल के साथ ही कंपनी के सुधांशु एस बिस्वाल, अरुण कुमार पांडे और विमल गुप्ता  पर भी शेयर बाजार से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही इन सभी को दो साल के लिए किसी भी अन्य लिस्टेड कंपनी में कोई पद लेने से प्रतिबंधित किया गया।  साथ ही सेबी ने इन पांच लोगों और कंपनी समेत 16 इकाइयों पर कुल 47 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। ये जुर्माने 45 दिन के भीतर भरने होंगे।

ये  खबर पढ़िए ...43 साल पहले जो आदेश अर्जुन ने दिया उसे मोहन ने खत्म कर दिया, अब नहीं मिल सकेगी नौकरी

सेबी ने जांच में यह पाया

सेबी ने  जांच के बाद जारी आदेश मेंक हा है कि इन संस्थाओं ने ‘एक धोखाधड़ी वाली योजना को अंजाम देने के लिए मिलकर काम किया है। उन्होंने कंपनी के लाभ के लिए इसे सामान्य लेनदेन के रूप में दिखाने की कोशिश की जबकि कंपनी घाटे में चल रही थी। ओमैक्स ने वित्तीय साल 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के दौरान अपने विभिन्न मदों- राजस्व, देनदारी व अन्य वित्तीय जानकारी को गलत तरीके से पेश किया और इस तरह शेयर की कीमत में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हेराफेरी की गई। कंपनी ने कभी भी अपने शेयरधारकों को इस धोखाधड़ी के बारे में नहीं बताया।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

वित्तीय अनियमितता का मामला ओमैक्स ग्रुप की धोखाधड़ी ओमैक्स ग्रुप Omaxe Group Financial irregularities इंदौर रियल सेक्टर