इंदौर के बाणगंगा पुलिस ने लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार चल रहे नगर निगम पार्षद अनवर कादरी उर्फ "डकैत" की तलाश में दिल्ली में दबिश दी। इस दौरान कादरी तो भाग निकला, लेकिन उसकी बेटी आयशा कादरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आयशा अपने पिता के संपर्क में थी और दिल्ली में उसके साथ मौजूद थी।
3 अगस्त तक मिली रिमांड
बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर ने बताया कि आयशा को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 3 अगस्त तक के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया है। रिमांड अवधि में उससे पिता के ठिकाने और फंडिंग से जुड़े अन्य तथ्यों पर पूछताछ की जाएगी।
अनवर कादरी पर पहले से इनाम घोषित
लव जिहाद फंडिंग मामले में अनवर कादरी पर 20000 का इनाम घोषित है। पुलिस ने इंदौर और महाराष्ट्र सहित कई जगहों पर उसके ठिकानों पर दबिश दी थी। अनवर व उसके परिवार के कई सदस्य फिलहाल फरार हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि आयशा और अनवर फर्जी सिमकार्ड के जरिए परिवार से संपर्क कर रहे थे।
ये भी पढ़ें... इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर दोगुना हुआ इनाम, हाईकोर्ट में पड़ चुकी है फटकार
यह है आपराधिक पृष्ठभूमि
- 1996: उज्जैन के महाकाल थाने में डकैती का केस दर्ज, जिसके बाद उसे अनवर डकैत कहा जाने लगा।
- 2009: आजादनगर क्षेत्र में जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार। 2011 में कोर्ट ने उसे और अन्य आरोपियों को एक साल के कारावास की सजा सुनाई।
- 2025 (अप्रैल): वार्ड 58 में आयोजित एक विरोध कार्यक्रम के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने के मामले में अनवर को जेल जाना पड़ा।
अनवर तीन बार कांग्रेस पार्षद रह चुका है, जबकि उसकी पत्नी भी दो बार पार्षद रही है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उसे शहर कांग्रेस का महामंत्री बनाया गया था।
अनवर कादरी के समर्थन में महिलाओं का प्रदर्शन
लव जिहाद फंडिंग केस में फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के समर्थन में सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाएं क्राइम ब्रांच पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से कादरी की बेगुनाही की बात कही और आरोप लगाया कि बिना ठोस सबूतों के उनके खिलाफ कई धाराएं लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें... कांग्रेस पार्षद अनवर डकैत की FIR खत्म करने और ईनाम की घोषणा रद्द कराने की याचिका खारिज
बेटी की सुरक्षा पर सवाल
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने कहा कि पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार की गई आयशा कादरी को अब तक इंदौर नहीं लाया गया है। उनका आरोप है कि हमें डर है कि उसकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसलिए पुलिस को तुरंत स्पष्ट करना चाहिए कि वह कहां है और किस स्थिति में है।
आरोपों पर आपत्ति
महिलाओं ने दावा किया कि अनवर कादरी पर लगाए गए अधिकांश आरोप बिना सबूत के हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लड़कों को कुछ संगठनों के लोगों ने पीटा और उसका वीडियो वायरल किया, वह भी गलत है।
ये भी पढ़ें... CM मोहन बोले थे डकैत को छोड़ेंगे नहीं, अनवर कादरी की ना पार्षदी गई, ना पकड़ में आया, बर्थडे मनाते वीडियो आया
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧