/sootr/media/media_files/2025/09/30/ed-raids-path-india-group-indore-2025-09-30-12-15-30.jpg)
INDORE. इंदौर के महू में पाथ इंडिया यानी Prakash Asphalting’s & Toll Highways (India) Limited ग्रुप पर ईडी ने मंगलवार सुबह छापा मारा है। ईडी की टीम पांच-छह गाड़ियों में पाथ के महू स्थित घर, बंगला नंबर 76 और दफ्तर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है। पाथ पर करीब दस साल पहले आयकर छापा भी हो चुका है। हाल ही में पाथ की डायरेक्टर नीति पुनित अग्रवाल उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने मुंबई में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में टीम खरीदी।
अमिताभ बच्चन के साथ नीति को ऑनर
आईएसपीएल 2024 से बीसीसीआई द्वारा इमर्जिंग क्रिकेटर्स को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ नीति अग्रवाल ने मांझी मुंबई टीम खरीदी हुई है। इसकी कीमत 250 करोड़ से भी ज्यादा है। इसमें बच्चन और नीति दोनों ऑनर हैं। साल 2025 का टूर्नामेंट मांझी मुंबई टीम ने ही जीता था। इस टूर्नामेंट की कोर कमेटी में सचिन तेंदुलकर भी हैं, वहीं रवि शास्त्री मुख्य सरंक्षक हैं। सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, करीना जैसी स्टार्स ने भी इसमें टीम खरीदी हुई है।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर में पाथ इंडिया पर ईडी का छापा, मामला अनिल अंबानी के घोटाले से लिंक
पाथ इंडिया में यह हैं डायरेक्टर
पाथ ग्रुप में नितिन अग्रवाल एमडी हैं, निपुण अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, नीति अग्रवाल, संतोष अग्रवाल डायरेक्टर पद पर हैं। साथ ही आशीष अग्रवाल और आदित्य उपाध्याय इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं। यह देश भर में टोल, हाईवे निर्माण और अन्य कंस्ट्रक्शन कामों में जुड़ा हुआ है।
पाथ ग्रुप परिवार के चार सदस्यों की हुई थी मौत
दिसंबर 2024 में न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर अग्रवाल ग्रुप के फार्म हाउस पर पार्टी के दौरान लिफ्ट गिरने से तत्कालीन एमडी पुनीत अग्रवाल के साथ ही परिवार के चार सदस्यों और दो रिश्तेदारों सहित कुल 6 की मौत हो गई थी। टावर से नीचे आते हुए लिफ्ट टूट गई थी। इसमें पुनीत अग्रवाल, उनकी बेटी पलक, दामाद पलकेश, तीन साल के पोते, रिश्तेदार गौरव और उनके बेटे आर्यवीर की मौत हो गई थी। घटना के वक्त नीति अग्रवाल नीचे थीं और बेटा निपुण टॉवर में ऊपर था, जिसके चलते वह बच गई थीं।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश, इंदौर के डेली कॉलेज का बोर्ड बेलगाम, लोकतंत्र को ठेंगा बताकर कार्यकाल चार महीने और बढ़ाया
ईडी छापे के विविध निर्माण घोटाले और अंबानी से जुड़ रहे तार
सूत्रों के अनुसार यह छापा अनिल अंबानी पर हाल ही में ईडी की बैंक लोन घोटाले को लेकर हुई कार्रवाई से लिंक है। जानकारी के अनुसार अनिल अंबानी की कंपनी और पाथ ग्रुप के बीच में कई कंस्ट्रक्शन के करार हैं। इन करारों की आड़ में सैंकड़ों करोड़ की राशि शिफ्ट की गई है। इसी मामले में ईडी जांच कर रही है। वहीं पाथ के देश भर में फैले प्रोजेक्ट्स और हाल ही में आईएसपीएल में टीम खरीदी के चलते भी यह ग्रुप निशाने पर था।
10 साल पहले आयकर छापे में यह आया था सामने
सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार जब ग्रुप पर आयकर छापा हुआ था, तब यह सामने आया था कि राजस्थान के एक हाईवे को बनाने का ठेका अंबानी ने लिया और फिर इसे पाथ को पेटी कांट्रैक्ट किया गया। लेकिन इसमें दो करार बने थे। पर्दे के पीछे बने करार के तहत था कि कंपनी को जो अतिरिक्त राशि दी जाएगी, वह अन्य कंपनियों में शिफ्ट करेंगे। आयकर की जांच के दौरान उस समय सामने आया था कि जब विभाग ने इस लिंक को ट्रेस किया तो पाया कि इन खातों में देश भर की अलग-अलग कंपनियों से पैसा आया और फिर यह दुबई के रूट से होकर भारत में आया था। इसमें लाभ पाने वाली कंपनियां अनिल अंबानी के ग्रुप से जुड़ी हुई थीं।