/sootr/media/media_files/2025/07/11/sourabh039-2025-07-11-11-14-49.jpg)
इंदौर में पुलिस पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही घटनाक्रम हालही में हुआ। जिसमें एक जगह जहां उत्पात मचा रहे शराबियों को सबक सिखाने के लिए मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल पर ही 7 युवकों ने हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया। साथ ही पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की व एक युवती से भी मारपीट कर डाली। तो दूसरी तरफ सरेराह युवकों संग आपत्तिजनक हरकत करने वाली युवतियों ने ही पुलिस से झूमाझटकी कर डाली। इन दोनाें ही मामले में पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दज कर ली है। गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी बाणगंगा में नशे में धुत युवकों ने एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी थी।
क्या है पूरा मामला
घटना बुधवार रात लगभग 11:30 बजे की है। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के गुरुशंकर नगर स्थित लाल बाउंड्री के पास कुछ युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे और नशे में आपस में झगड़ रहे थे। स्थानीय लोगों ने इस पर डायल-100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 58 वर्षीय प्रधान आरक्षक मुनालाल मिश्रा और चालक करण सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने नशे में झगड़ रहे युवकों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन मामला और बिगड़ गया।
खबर यह भी...इंदौर में फिल्म उदयपुर फाइल्स के खिलाफ मुस्लिम समाज का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला
पुलिस के मुताबिक जैसे ही प्रधान आरक्षक मुनालाल मिश्रा ने युवकों को समझाने की कोशिश की, एक युवक ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और दूसरे युवक ने उनके सिर पर पत्थर मार दिया। इस हमले में मुन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी वर्दी खून से सनी गई। इसके बाद एक अन्य युवक पाइप लेकर आया और मुनालाल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान पुलिस के डायल-100 वाहन में भी तोड़फोड़ की गई और चालक करण सिंह को भी चोटें आईं।
पुलिस बल पहुंचा
घटना की जानकारी वायरलेस सेट पर प्रसारित होते ही द्वारकापुरी थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। भीड़ में शामिल युवकों की पहचान कर 7 आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इन आरोपियों को पकड़ा
1. पवन राठौर निवासी ऋषि पैलेस
2. विकास उर्फ पुरषोत्तम गुजराल निवासी ऋषि पैलेस
3. अक्षय बामने निवासी ऋषि पैलेस
4. पियुष राठौर निवासी ऋषि पैलेस
5. किशन सिंह निवासी गुरुशंकर नगर
6. रोहित सिंह निवासी गुरुशंकर नगर
7. करण चौहान निवासी गुरुशंकर नगर इन्दौर
खबर यह भी...इंदौर नगर निगम के गणेशगंज में बदलापुर की कार्रवाई, दो लाइन की चेतावनी देकर मामला खत्म
इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 327/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 296,115(2), 118(1), 74, 351(2), 351(3), 324(4) व फरियादी पवन शर्मा की रिपोर्ट पर अप.क्र. 329/2025 धारा 191(2), 296, 324(4) तथा पुलिसकर्मी मुन्नालाल मिश्र कि रिपोर्ट पर से अप.क्र. 328/2025 धारा 109, 132, 121, 115(2), 324(4), 3(5) एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना अत्यंत गंभीर है और इसमें किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।
कुत्ता घुमा रही युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे बदमाश
इसी दौरान बदमाश जब शराब के नशे में थे और काफी देर से विवाद कर रहे थे। तब कुत्ता लेकर आई एक युवती के साथ भी छेड़छाड़ व मारपीट की घटना कर दी थी। रहवासी पवन शर्मा की कार में तोड़फोड़ की। इसी बीच डायल-100 पहुंच गई। प्रधान आरक्षक को लगा डीजे बजाने वाले हैं। उन्होंने विवाद देखकर, अलग-अलग करने का प्रयास किया तो आरोपी उनपर ही टूट पड़े। टीआइ सुशील पटेल के अनुसार आरोपियों पर तीन मुकदमे दर्ज किए हैं।
इन अफसरों ने की कार्रवाई
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुशील पटेल, उनि आलोक मिठास, प्र. आर. डी.डी. शर्मा , आर. अरुण जाट, आर, अनुराग सिकरवार तथ आर. कृष्णचंद शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पारसी मोहल्ला में कॉलेज छात्राओं ने किया हंगामा
संयोगितागंज थाना पुलिस के अनुसार, तीन युवतियां पारसी मोहल्ला में किराए से रह रही हैं और कॉलेज में पढ़ाई करती हैं। बुधवार रात देर करीब दो युवक कृष्णा नागर और कुलदीप दुबे उनसे मिलने पहुंचे। दोनों युवक सड़क पर आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे, जिसे देखकर स्थानीय रहवासियों ने टोका और समझाने की कोशिश की। इस पर युवकों ने विवाद शुरू कर दिया और खुद को युवतियों का "भाई" बताकर गले मिलने जैसी दलीलें दीं। मामला बढ़ता देख रहवासी अमित कनोजिया ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पहुंची तो उनसे भिड़ गईं छात्राएं
सूचना पर प्रधान आरक्षक कालीचरण और आरक्षक सचिन शर्मा मौके पर पहुंचे और कृष्णा व कुलदीप को हिरासत में ले लिया। तभी तीनों युवतियां पुलिस से उलझ गईं और दोनों युवकों को छुड़वाने का प्रयास करने लगीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से बाइक की चाबी छीनने की कोशिश की और जमकर विवाद किया। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे स्थिति संभालकर युवकों को थाने पहुंचाया, लेकिन तीनों युवतियां भी पीछे-पीछे थाने आ धमकीं। वहां भी उन्होंने एसआई अरविंद खत्री से तीखी बहस की और प्रधान आरक्षक कालीचरण द्वारा बनाए जा रहे वीडियो को रोकने के लिए मोबाइल छीनने की कोशिश की।
महिला पीसीआर वैन बुलानी पड़ी
रात में मामले की गंभीरता को देखते हुए वायरलेस के जरिए महिला पीसीआर वैन बुलाई गई। महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को काफी देर तक समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने रहवासी अमित कनोजिया की शिकायत पर कृष्णा नागर और कुलदीप दुबे के खिलाफ शांति भंग करने और आपत्तिजनक व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।