इंदौर में लगातार सामने आ रही चाकूबाजी की वारदात और मारपीट को देखते हुए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह सख्ती के मूड में आ गए हैं। इसके साथ ही न्यू ईयर जश्न को देखते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर भी अधिकारियों को कई सख्त आदेश सीपी ने दे दिए हैं। न्यू ईयर पार्टी पर एआई से नजर रखी जाएगी।
टीआई का एक दिन का वेतन काटेंगे
सीपी ने अधिकारियों की बैठक में साफ कहा कि किसी एरिया में गुंडे ने चाकूबाजी की तो टीआई की एक महीने की सैलरी काटी जाएगी। इसके साथ ही संबंधित एरिया के एसीपी और एडिशनल डीसीपी पर भी कार्रवाई हो सकती है। कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दें। सीपी ने चाकूबाजी, मारपीट की घटनाओं पर भारी नाराजगी जाहिर की।
इंदौर सहायक खनिज अधिकारी नामदेव उलझे, कमिश्नर ने जवाब सही नहीं माना
/sootr/media/media_files/2024/12/29/iYDjSaqA9KelBg7DeDKA.jpeg)
हर जोन में बनें 200 ड्रिंक एंड ड्राइव केस
सीपी ने कहा कि हर पुलिस थाने के 60 फीसदी बल सड़कों पर नजर आए। सही जगह पर चेक प्वाइंट लगाएं और हर जोन में 200 केस ड्रिंक एंड ड्राइव के हो। नशाखोरी किसी भी हालत में शहर नहीं हो। टीआई एडवाइजरी गाइडलाइन साथ में रखें। सभी होटल, बार-पब संचालकों के साथ ही ढाबों को भी नोटिस जारी कर दें। किसी भी जगह पर मारपीट, झगड़े की वारदात हो तो सख्ती करें।
/sootr/media/media_files/2024/12/29/YPNUMQngzvz5YrVfVGdk.jpeg)
न्यू ईयर पर एक्शन में बजरंग दल, पुलिस को ज्ञापन देकर सौंपी गाइडलाइन
एआई से इस तरह नजर
न्यू ईयर के जश्न पर इस बार पुलिस हाईटेक होते हुए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से नजर रखेगी। एआई से अपडेट ड्रोन के जरिए गार्डन, रेस्त्रां की पेट्रोलिंग होगी। एआई के जरिए इन जश्न पर नजर होगी और एआई पुलिस को नोटिफिकेशन भेजेगी। किसी भी विवाद में तत्काल मौके पर पुलिस पहुंचेगी।
पुलिस ने गाइडलाइन भी जारी कर दी
इंदौर पुलिस कमिशनरेट की ओर से न्यू ईयर को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है
/sootr/media/media_files/2024/12/29/p7eIOkzI5O8UGKHaM78J.jpeg)
- ड्रिंक एंड ड्राइव से बचें, ड्रिंक की है तो कैब यूज करें या ड्राइवर रखें
- ड्र्ग्स व अन्य नशे से बचें
- दो पहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बैठाएं
- स्पीड लिमिट का पालन करें
- ध्वनि प्रदूषण नहीं करें
- सार्वजनिक स्थल पर संयम रखें
- सुरक्षित जगह ही पार्टी करें
- महिला व बच्चों का सुरक्षा करें, इन्हें अकेला नहीं छोड़ें
- सभी आयोजक सीसीटीवी से नजर रखें
- आपात स्थिति में पुलिस की हेल्पलाइन पर फोन करें
- बिना वैध मंजूरी कोई आयोजन नहीं करें
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें