इंदौर में कोचिंग ने ड्यूटी महिला आरक्षक से बनवाया अपना विज्ञापन

द सूत्र ने महिला आरक्षक की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह रतलाम जिले में नामली थाने में पदस्थ है। वहीं, कोचिंग वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह आर्टिस्ट नहीं, उनकी कोचिंग की स्टूडेंट है और यहीं से चयनित हुई है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
खाकी वर्दी में कोचिंग का विज्ञापन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में कोचिंग के धंधे में इतना काम्पटीशन बढ़ गया है कि अब कोचिंग वाले कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। इसमें उनका साथ दे रहे हैं उनके चयनित स्टूडेंट। खाकी वर्दी की मर्यादा को ताक पर रखते हुए नामली रतलाम जिले में पदस्थ आरक्षक अनिष्का रावत मीना (बैच नंबर 1116) (constable Anishka Rawat Meena) ने ड्यूटी करते हुए इंदौर की कोचिंग सत्याधी शर्मा क्लासेस (Satyadhi Sharma Classes) के लिए यह विज्ञापन बनाया है। 

ये खबर पढ़िए ...इंदौर में तहसीलदार, पटवारी पर फायरिंग कराने वाले नेता सुरेश पटेल की टूटेगी अवैध कोठी, जारी हुए कब्जे के नोटिस

यह है विज्ञापन में

विज्ञापन में दिखाया गया है कि रावत ड्यूटी कर रही है इस दौरान एक युवती उनसे आकर पूछती है कि आपके जैसा बनना है तो क्या करूं। इस पर वह सत्याधी कोचिंग की तारीफ करते हुए कहती है कि मैंने वहीं से पढ़ाई की और अब भी एसआई (ASI) के लिए उसी से ऑनलाइन कोर्स ले रही हूं, वह कोचिंग और उसके टीचर्स बेस्ट है। 

इंदौर की कोचिंग सत्याधी शर्मा क्लासेस

इंदौर की कोचिंग सत्याधी शर्मा क्लासेस 

ये खबर पढ़िए ...IDA ने अहिल्यापथ के लिए बुलाई बोर्ड की बैठक, इधर लगे दलालों के साथ सेटिंग करके 1000 करोड़ के घोटाले के आरोप

रावत पहले भी बना चुकी विवादित वीडियो

यह रावत का पहला वीडियो नहीं है। इंस्ट्राग्राम पर उनके और भी विवादित वीडियो है। एक वीडियो है जिसमें वह कार चालक को ट्रैफिक नियम उल्लंघन (violating traffic rules) पर रोकती है। फिर सीनियर का फोन आता है तो वह उन्हें छोड़ देती है और संदेश देते हैं कि एप्रोच से चालान से तो बच जाओगे, लेकिन ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने पर दुर्घटना से नहीं बच पाओगे। इसमें भी खाकी को लेकर यह बताया गया है कि आप नियम तोड़ो और ऊपर से फोन करोगे तो बच जाओगे। 

ये खबर पढ़िए...इंदौर में तहसीलदार, पटवारी पर फायरिंग कराने वाले नेता सुरेश पटेल की अवैध कोठी

कोचिंग वालों ने कहा सही है आर्टिस्ट नहीं

द सूत्र ने महिला आरक्षक की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह रतलाम जिले में नामली थाने में पदस्थ है। वहीं, कोचिंग वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह आर्टिस्ट नहीं है हमारी कोचिंग की स्टूडेंट है और यहीं से चयनित हुई है।

आरक्षक अनिष्का रावत मीना

आरक्षक अनिष्का रावत मीना

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

इंदौर कोचिंग विज्ञापन वीडियो controversial ad video सत्याधी शर्मा क्लासेस महिला आरक्षक से बनवाया विज्ञापन आरक्षक अनिष्का रावत मीना