इंदौर में लव जिहादी मोहसिन खान को सोमवार को अन्नपूर्णा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया। लोगों में मोहसिन को लेकर भरे आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उसे पानी वाला बना दिया था और फिर उसे कोर्ट में लेकर पहुंचे थे। यहां पर कुछ वकीलों ने उसे पहचान लिया और उसे पकड़कर पीट दिया। इसी बीच साथ आए पुलिस जवानों ने जैसे–तैसे उसे वकीलों के चंगुल से छुड़ाया और कोर्ट में पेश किया।
'पानी वाला' बनाकर लाए थे आरोपी को
पुलिस मोहसिन को संभागायुक्त कार्यालय के गेट तक लेकर पहुंची थी। कोर्ट ले जाते वक्त हंगामा न हो, इसीलिए उसके हाथों में मिनरल वाटर के दो कनस्तर पकड़ा दिए गए थे। साथ ही उसे बिना हथकड़ी के पुलिस घेरे में कोर्ट की तरफ ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस की यह जुगाड़ ज्यादा देर काम नहीं आई।
पहचानते ही वकीलों ने घेर लिया
जैसे ही मोहसिन कोर्ट की ओर बढ़ा, कुछ वकीलों ने उसे पहचान लिया और हल्ला मचा दिया। कुछ ही देर में वकीलों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने मोहसिन पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिए। पुलिसकर्मियों ने उसे बीच गलियारे में रखी अलमारियों के बीच छिपाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन वकील वहां भी पहुंच गए और मारपीट करते रहे।
यह खबर भी पढ़ें...BJP सांसद बंटी साहू ने मंडल अध्यक्षों से धुलवाए पैर, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल!
सुरक्षा में बड़ी चूक, अफसर भड़के
सूत्रों के मुताबिक घटना के करीब आधे घंटे बाद अन्नपूर्णा एसीपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोहसिन की हालत देखी और मौके पर तैनात जवानों से जवाब-तलब किया। अफसरों ने आरोपी को बिना उचित सुरक्षा इंतजाम के कोर्ट में लाने पर जवानों को जमकर फटकारा।
यह खबर भी पढ़ें...MPPSC में आंसर की बनाने वाले विशेषज्ञों को नहीं पता विधानसभा में कितनी सीट, एक का आंसर अक्टूबर 2025
यह है मामला
मोहसिन अन्नपूर्णा क्षेत्र में 'ओलम्पियाड' नाम से शूटिंग क्लासेस चला रहा था। आरोप है कि वह महिलाओं को बहलाकर संबंध बनाता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था। शिकायतों के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। सोमवार को उसी सिलसिले में कोर्ट में पेशी थी।
यह खबर भी पढ़ें...शहीद आकाश ने 5 राज्यों का PSC क्रैक किया था... नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से उड़ाया
यह खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में स्कूलों के नामकरण में बड़ा बदलाव