/sootr/media/media_files/2025/07/07/hemant-khandelwal-2025-07-07-13-05-16.jpg)
बैतूल विधायक और संघ के करीबी हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पहली बार इंदौर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार वह शाम चार बजे आएंगे। पहले सांवेर विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे, फिर वह खजराना मंदिर जाएंगे।
पिपल्यापाला गुरुद्वारा और फिर राऊ विधानसभा में स्वागत कार्यक्रम होगा। उनके स्वागत के लिए जमकर विज्ञापन छपे हैं। यह मुख्य तौर पर विधायक रमेश मेंदोला मित्रमंडल और नगराध्यक्ष बीजेपी सुमित मिश्रा की ओर से हैं। अब इन पोस्टरों में खुलकर गुटबाजी दिख रही है।
विजयवर्गीय गुट को रणदिवे, सोनकर ने किया था अलग
खंडेलवाल के अध्यक्ष बनते ही इंदौर में तीन तरह के पोस्टर लगे थे। पहला पोस्टर सामान्य था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हेमंत खंडेलवाल, सीएम मोहन यादव की फोटो है और बधाई संदेश थे।
दूसरा पोस्टर नेताओं से भरा हुआ था, जिसमें पीएम, सीएम और खंडेलवाल के साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व आईडीए चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक व मंत्री विश्वास सारंग, विधायक मनोज पटेल, विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ के साथ ही सावन सोनकर और पूर्व बीजेपी नगराध्यक्ष इंदौर गौरव रणदिवे की फोटो चस्पा थी। हैरानी की बात ये थी कि इसमें कहीं भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य नेता शामिल नहीं थे।
तीसरा पोस्टर था, जिसमें सीएम मोहन यादव और खंडेलवाल के साथ ही रणदिवे, प्रताप करोसिया, बीजेपी नगर मंत्री निक्की करोसिया, नागेश सिरसिया की फोटो चस्पा थी। इसमें भी विजयवर्गीय गुट नदारद था। साथ ही कहीं भी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा भी नहीं थे।
अब पोस्टर से रणदिवे, सोनकर हुए गायब
अब जब खंडेलवाल सोमवार 7 जुलाई को इंदौर आ रहे हैं तो उनके स्वागत के लिए खूब विज्ञापन छपे हैं। लेकिन रमेश मेंदोला समर्थक मित्रमंडल द्वारा छपवाए गए विज्ञापनों में गौरव रणदिवे, सावन सोनकर दोनों गायब हैं।
कुछ जगह तो विधायक मनोज पटेल भी नहीं हैं (इनकी पहले से ही विजयवर्गीय गुट से नहीं बन रही है)। एकलव्य गौड़ भी गायब हैं तो प्रताप करोसिया तक इनसे गायब हैं। यानी खुलकर रणदिवे, सोनकर, पटेल, करोसिया के बन रहे गुट को जवाब दिया गया है।
कांग्रेस से आए नेता सारे विज्ञापन में
उधर, आश्चर्यजनक रूप से बीजेपी के अपने ही कई नेता इन विज्ञापनों से दरकिनार हो गए हैं, तो वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए लगभग सभी प्रमुख नेता इनमें शामिल हैं। इनमें पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, अंतरसिंह दरबार के साथ ही पंकज संघवी, स्वप्निल कोठारी जैसे नेता भी शामिल हैं, जो पहले कांग्रेस में ही थे।
चावड़ा, रणदिवे, सोनकर को है बड़ी आस
मोहन यादव द्वारा सीएम पद संभालने के बाद सभी राजनीतिक आयोग, मंडल भंग कर दिए गए और नियुक्तियाँ खत्म हो गईं। अब ऐसे में सभी नेताओं को उम्मीद है कि मोहन और हेमंत की जोड़ी जल्द ही नए सिरे से मंडल, आयोग में नियुक्तियाँ करेगी।
उधर, खंडेलवाल को भी नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित करना है। ऐसे में आयोग, मंडल में जाने वालों को वहां नियुक्ति की चाहत और आस है, तो वहीं पार्टी संगठन में जाने वालों को कार्यकारिणी में शामिल होने की इच्छा है।
आईडीए चेयरमैन पद से हटने के बाद चावड़ा, सफाई कर्मचारी आयोग के बाद प्रताप करोसिया, म.प्र. राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष पद के बाद सावन सोनकर पद की चाहत में हैं। वहीं, इंदौर नगराध्यक्ष का कार्यकाल दमदारी से पूरा करने वाले रणदिवे भी नई भूमिका तलाश में हैं। मनोज पटेल को भी कुछ ना कुछ चाहिए — वह फिलहाल केवल विधायक भर हैं
वहीं गौड़ परिवार कोशिश में है कि विधायक मालिनी गौड़ को विश्राम दिया जाए और विधानसभा का टिकट एकलव्य को मिले। सभी अपनी भूमिकाओं की तलाश में हैं और इसलिए सभी ने यह पोस्टर चस्पा करके राजनीतिक गलियारों में प्रदेशाध्यक्ष के करीबी होने का संदेश दिया था।
खंडेलवाल कार्यकर्ताओं को दे चुके यह संदेश
खंडेलवाल ने प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर पहला भाषण देते हुए कहा था कि जो अच्छा काम करेगा, उसका सम्मान होगा और जो दाएं-बाएं करेगा उसे दिक्कत होगी। बीजेपी मेरे रग-रग में है। कार्यकर्ताओं से कहता हूं, आपके सम्मान में कोई कमी नहीं होगी। हर कार्यकर्ता को उनकी क्षमता के अनुसार काम मिलेगा। यानी गुटबाजी से परे, पार्टी में योग्य का सम्मान होगा।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल | इंदौर राजनीति न्यूज | indore politics | Indore politics news | इंदौर में पोस्टर वार | MP News | hemant khandelwal bjp