परिवार पर हमले में सुमित्रा महाजन की आई यह पहली प्रतिक्रिया

लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने करीब दस दिन बाद परिवार पर हमले और प्रताप करोसिया के मुद्दे पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस मामले को तूल न देने की बात कही।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Indore Pratap Karosia case Sumitra Mahajan reaction 
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के परिवार पर हुए हमले के करीब दस दिन बाद सार्वजनिक तौर पर उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। एनआरआई सम्मेलन के समापन पर राजबाड़ा में पहुंचीं सुमित्रा महाजन (ताई) ने पत्रकारों के सवाल में यह प्रतिक्रिया दी है।

मामले में यह बोलीं ताई

ताई से जब पूछा गया कि प्रताप करोसिया मुद्दे पर आप क्या कहेंगी, आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शोरूम पर गए थे। इस पर ताई ने कहा कि अरे हो गया अब छोड़ो। ताई की यह प्रतिक्रिया बता रही है कि शायद वह मामले को अब तूल नहीं देना चाहती है या फिर दूसरी बात हो सकती है कि राजनीतिक मामला बनते देख वह इसमें सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी करने से बच रही हो। क्योंकि एसटी-एससी वोट बैंक को देखते हुए इसमें पार्टी कुछ भी कहने से सार्वजनिक तौर पर बच रही हैं।

पार्षद कालरा की जाति तय नहीं करने पर IAS केसरी समेत 7 को अवमानना नोटिस

मंत्री विजयवर्गीय ने भी नहीं दिया जवाब

इसी तरह की प्रतिक्रिया मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से दिखी। जब उनसे भी ताई के पुत्र मिलिंद महाजन के शोरूम पर जाने को लेकर सवाल किया गया तो वह बिना जवाब दिए पलट गए। इससे समझा जा सकता है कि इस मुद्दे पर पार्टी में दो धड़े हो रहे हैं और इसके चलते नेता सार्वजनिक तौर पर बोलने से बच रहे हैं।

ताई के साथ विजयवर्गीय, लेकिन प्रहलाद पटेल गए थे करोसिया के पास

इसके पहले विजयवर्गीय गए थे महाजन के शोरूम पर

इसके पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार की शाम को ही महाजन के शोरूम पर गए थे, और काफी देर उन्होंने मिलिंद के साथ बिताया और घटना का जानकारी ली और वह जगह भी देखी जहां बीजेपी नेता प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ व अन्य आरोपियों ने तोड़फोड़ की थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Sumitra Mahajan Indore News इंदौर प्रताप करोसिया मामला इंदौर न्यूज BJP Kailash Vijayvargiya ताई सुमित्रा महाजन सुमित्रा महाजन प्रताप करोसिया मंत्री कैलाश विजयवर्गीय