इंदौर में इन दिनों प्री मानसून की बारिश काफी अच्छी हो रही है। इससे जहां कुछ समय के लिए तो मौसम में ठंडक हो रही है, तो कुछ दिन बाद उमस भी बढ़ रही है। बारिश के कारण किसानों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। असल में खेतों में खड़ी प्याज की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं, जो प्याज निकाली जा चुकी है वह भी बारिश के कारण भीगने से खराब होने लगी है। हालाकि इससे कितनी फसल बर्बाद हुई है। इसका अंदाजा लगा पाना अभी मुश्किल है।
दो सप्ताह से लगातार बन रहे ऐसे हालात
शानिवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी चली। इसके बाद रात में जोरदार बारिश हुई। इसके कारण इंदौर के आसपास खेतों में खड़ी प्याज भीग गई और और सड़ने लगी है। किसान इन दिनाें प्याज कटाई और उसे बाहर निकालने में लगे हुए हैं। पिछले दो हफ्तों से हर शाम को बारिश हो रही है। शनिवार दोपहर बाद आंधी तूफान के साथ बारिश हुई खेतों में रखी प्याज पूरी तरह भीग गई। इससे प्याज पूरी तरह खराब होने की कगार पर है।
यह खबर भी पढ़ें...फ्रेग्रेंस की कर लेते अच्छे से पहचान, तो बना सकते हैं Perfume Chemistry में करियर
मंडियों में प्याज के दाम भी कम मिल रहे
किसान नेता बबलू जाधव, शैलेंद्र पटेल, चंदन सिंह बड़वाया आदि किसानों ने बताया कि पहले भी बारिश से प्याज खराब हुआ था। लगातार बारिश हो रही है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। इस समय किसानों को मंडी में प्याज के दाम 5 से 8 रुपए किलो मिल रहे हैं। इस कारण से किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है।
यह खबर भी पढ़ें...सुप्रतिष्ठित परिवार के 45 वर्षीय युवक के लिए वधू चाहिए
गीली प्याज घर में भी नहीं रख सकते
किसानों ने बताया कि जहां एक ओर मंडी में प्याज के दाम कम मिल रहे हैं तो इन्हें भाव बड़ने की आस में ज्यादा दिनों तक रख भी नहीं सकते हैं। क्योंकि चाहें जब बारिश होने के कारण प्याज सूख भी नहीं रही है। ऐसे में घर में रखने पर भी वह खराब हो जाएगी और सारी मेहनत खराब हो जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें...मैट्रिक पास 47 वर्षीय सुंदर अविवाहित युवक के लिए वधू चाहिए
सरकार से किसानों की मांग
किसानों ने इसको लेकर मप्र की सरकार से मांग की है कि वह प्याज की फसल बर्बाद होने को लेकर किसानों की मदद करे। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार को किसानों को मुआवजा देने की पेशकश करनी चाहिए। ताकि किसानाें को परेशानी ना हो।
यह खबर भी पढ़ें...10वीं-12वीं की पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन... स्टूडेंट्स फटाफट करें आवेदन