इंदौर में हरियाणा से इंदौर में आ रही तस्करी होकर प्रीमियम शराब, घरों में हो रही होम डिलीवरी

इंदौर में हरियाणा से तस्करी की शराब का घर-घर डिलीवरी का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग ने कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर छापेमारी की। दबिश में प्रीमियम ब्रांड की शराब बरामद हुई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-premium-liquor-smuggling-home-delivery

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर में इन दिनों हरियाणा से तस्करी होकर धड़ल्ले से शराब आ रही है। इसके बाद इस शराब ही होम डिलीवरी होती है। आबकारी विभाग को मिली खुफिया जानकारी के बाद कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देशन में टीन बनाकर दबिश दी गई। दबिश में प्रीमियम ब्रांड की शराब पाई गई।

यह शराब मिली हरियाणा की

आबकारी विभाग की कार्रवाई में 258 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इसकी कीमत तीन लाख रुपए से ज्यादा की है। यह शराब डायमण्ड करोलबाग सोसाइटी स्थित शराब तस्कर नितेश पिता मुकेश के फ्लैट पर मिली। 

उसके फ्लैट और उसके ऑटो रिक्शा क्रमांक MP09RA6408 में से 23 पेटी बड़वाईजर मैग्नम बियर की तथा 2 पेटी विदेशी मदिरा रेड लेबल की बरामद हुई। शराब और ऑटो को जप्त किया गया । जब्त शराब हाई रेंज की है जिसकी अनुमानित कुल कीमत 3 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें... 

मप्र सराफा एसोसिशएन की नई कमेटी का गठन, राजा सराफ अध्यक्ष, इंदौर के घुंघरू उपाध्यक्ष

इंदौर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद शेख अलीम मुश्किल में, 50 लाख के लिए धमकी में आया नाम, पटवारी बचाने में जुटे

आरोपी पहले भी ला चुका शराब

आरोपी नितेश ने पहले भी दो बार इसी तरह से प्रदेश के बाहर की अवैध शराब को यहां खपाने की बात को कबूल किया है। युवक से पूछताछ की जा रही है जिसमें कुछ और लोगों की संलिप्तता की भी बात सामने आ सकती है।

आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रहीं हैं। कार्रवाई वृत राजमोहल्ला के प्रभारी मनमोहन शर्मा के साथ आबकारी कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी , उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा, राजेश तिवारी और आशीष जैन, मुख्य आरक्षक बालमुकुंद गौड़ द्वारा की गई। 

क्यों आ रही हरियाणा से शराब

हरियाणा में टैक्स कम है, जिसके चलते शराब सस्ती मिलती है वहीं वहां हाईटेक फैक्ट्री होने से लागत कम रहती है। इन कारणों से मप्र की तुलना में हरियाणा में शराब काफी सस्ती होती है। इस शराब को ट्रेन, बस या ट्रक में रखकर बुलाया जाता है, फिर इसे अपने तय क्लाइंट के पास होम डिलीवरी कर दी जाती है। MP News

ये भी पढ़ें... 

इंदौर जैन सोशल ग्रुप जीनियस की दुश्मन देश तुर्की की पर्यटन यात्रा से दिगंबर जैन समाज में विवाद

इंदौर में आबकारी विभाग की सख्ती और प्राइज वार से शराब हुई सस्ती, दुकानदारों ने लगाए बोर्ड

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें 
📢🔄 🤝💬👫👨‍👩‍👧‍👦

MP News इंदौर Indore शराब तस्कर हरियाणा शराब तस्कर होम डिलीवरी