एडिशनल डीसीपी ने वायरल 'शेखावत सर' की लगाई क्लास, कांस्टेबल ने मांगी माफी

इंदौर में 'पुष्पा' और कांस्टेबल 'शेखावत' सर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांस्टेबल 'शेखावत' सर और 'पुष्पा' की ड्रेस पहने एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चलाते और वर्दी में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

author-image
Ravi Singh
New Update
Indore Pushpa Constable Shekhawat Video Viral

Indore Pushpa Constable Shekhawat Video Viral

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के किरदारों की नकल की कई खबरें आ रही हैं। फिर चाहे वो फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन का किरदार हो या मशहूर पुलिस अधिकारी 'शेखावत सर' का। इस समय इंदौर के एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कांस्टेबल 'शेखावत सर' की नकल करता नजर आ रहा है। जब वीडियो जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिसकर्मी को सख्त हिदायत देते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए।

सिगरेट पीते नजर आया कांस्टेबल

वायरल वीडियो में 'शेखावत सर' की ड्रेस पहने एक कांस्टेबल और 'पुष्पा' की ड्रेस पहने एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चलाते और वर्दी में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद उसे ट्रैफिक नियम तोड़ने और पुलिस विभाग की छवि खराब करने के आरोप में ट्रोल किया जाने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे बैठा कांस्टेबल सड़क पर चल रहे लोगों का अभिवादन कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब तक इसे 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार पुष्पा-2, रीलोडेड वर्जन से पहले इतना कलेक्शन

पुष्पा मूवी तीन बार देखी, शराब तस्करी के लिए आया आईडिया, केमिकल ड्रम में छिपाई

नगर निगम ने किया स्पॉट फाइन

मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो कांस्टेबल को फटकार लगाई गई। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिसकर्मी जितेंद्र सिंह तंवर को ऑफिस बुलाकर सख्त हिदायत दी गई। कांस्टेबल ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके चलते उसका चालान काटा गया। वीडियो में वह सिगरेट पीता हुआ नजर आया, जिसके चलते नगर निगम ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई की। साथ ही इस पूरे मामले में पीआरटीएस के डीआईजी को पत्र लिखकर कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच की भी मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी पर धमाकेदार ऑफर, 99 रुपए में बुक करें टिकट

सस्पेंस और एक्शन से भरपूर पाताल लोक 2 , हाथीराम की धमाकेदार वापसी

यूजर का क्या कहना है

एक यूजर ने लिखा, "ड्यूटी पर सिगरेट पीने पर 1000 रुपए का जुर्माना होना चाहिए।" दूसरे ने पूछा, "उनका हेलमेट कहां है?" किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "शेखावत सर की अब नौकरी चली गई है।" एक अन्य ने लिखा, "नकली चंदन पकड़ने के कारण उन्हें डिमोट कर दिया गया।" यह वीडियो पुलिस की छवि पर भी सवाल उठा रहा है। वर्दी पहनकर सिगरेट पीना और यातायात नियमों का उल्लंघन करना एक पुलिसकर्मी के लिए गंभीर मुद्दा हो सकता है। जिस तरह से तंवर वीडियो में वर्दी में नियमों का उल्लंघन करते नजर आए, उससे उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

भविष्य में ऐसा नहीं होगा : तंवर

पुलिस ने क्राइम ब्रांच से मामले की जांच करने को कहा। पुलिसकर्मी जितेंद्र तंवर को बुलाकर समझाया गया। जांच में पता चला कि जितेंद्र तंवर का कृत्य पुलिस नियमों के खिलाफ था। इसलिए उसका धूम्रपान और हेलमेट न पहनने का चालान काटा गया। साथ ही नगर निगम ने भी उस पर जुर्माना लगाया। अब जितेंद्र तंवर ने माफी मांगी है। उसने कहा कि वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगा। पुलिस विभाग ने उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। अब वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी के तौर पर काम करेगा।

pushpa 2 इंदौर न्यूज Indore News Pushpa Shekhawat पुष्पा MP News
Advertisment