Pushpa 2 Box Office Collection : 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म की छप्परफाड़ कमाई कर रही है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अब तक बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब केवल आमिर अब केवल आमिर खान की ‘दंगल’ का 2000 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ना बाकी है। अब पुष्पा 2 की रफ्तार इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नजर आएगी। दरअसल, शुक्रवार (17 जनवरी) से सिनेमाघरों में पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन रिलीज हो गया।
‘पुष्पा 2’ की कमाई में जबरदस्त तेजी
‘पुष्पा 2: द रूल’ के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, अब तक पुष्पा 2 ने भारत में 1224.65 करोड़ की कमाई की है, यह 43 दिनों का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। जिसमें हिंदी भाषा के कलेक्शन का सबसे बड़ा हिस्सा है। वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1850 करोड़ को पार कर चुका है। अब दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए फिल्म को 224 करोड़ और कमाने होंगे, जो कि आने वाले दिनों में पूरी तरह संभव है।
पुष्पा 2 में अश्लील दृश्य... अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत
रिलोडेड वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज
फिल्म का रिलोडेड वर्जन 17 जनवरी 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है, जो पहले 12 जनवरी को रिलीज होना था। इस नए वर्जन में 20 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज है, जो दर्शकों को नया अनुभव देगा। 'पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड' पर बिग ऑफर भी दिया गया है।
मेकर्स ने निजाम और नॉर्थ इंडिया में टिकट की कीमतें कम कर दी हैं, जिससे सिंगल स्क्रीन पर 112 रुपए और मल्टीप्लेक्स में 150 रुपए में टिकट मिल रही हैं।
MP में 'पुष्पा 2: द रूल' की लगी फायर... थिएटर में जमकर चले लात-घूंसे
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन), श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) और शेखावत (फहाद फासिल) जैसे प्रमुख किरदार हैं, और राव रमेश, सुनील, तारक मोनप्पा, और अनुसुया भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं। पुष्पा 2: द रूल के निर्देशक सुकुमार हैं। पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर सफलता का सिलसिला जारी है, और इसके दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना अब ज्यादा मजबूत हो गई है, खासकर रीलोडेड वर्जन के साथ।
अभिनेता अल्लू अर्जुन और निर्माता ने पीड़ित परिवार को दिए दो करोड़ रुपए
एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज, थिएटर में भगदड़ मामले में एक्शन