पुष्पा 2 में अश्लील दृश्य... अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत

Pushpa 2: The Rule : एक ओर जहां फिल्म पुष्पा 2 का बुखार लोगों के सिर से उतर नहीं रहा वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक और शिकायत का मामला सामने आया है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Pushpa 2 Obscene scenes complaint against Allu Arjun
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pushpa 2: The Rule : एक ओर जहां फिल्म पुष्पा 2 का बुखार लोगों के सिर से उतर नहीं रहा वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक और शिकायत का मामला सामने आया है। फिल्म को लेकर साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन सुर्खियों में बने रहने के साथ-साथ विवादों में घिर गए हैं। पहले भगदड़ में महिला की मौत की वजह से अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए वहीं अब छत्तीसगढ़ में अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक शख्स ने शिकायत की है।

 

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत

शख्स ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही शख्स ने पुष्पा-2 के फिल्म डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। दरअसल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रहने वाले श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर फिल्म पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर के खिलाफ कारर्वाई की मांग की।

MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला

महर्षि गौतम ने फिल्म में दिखाए गए दृश्य और किरदारों पर आपत्ति जताते हुए इसे पुलिस का अपमान बताया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन पत्र सौंपा है।

नाराज गर्लफ्रेंड नहीं मानी तो...11वीं के स्टूडेंट ने दे दी अपनी जान


पुष्पा-2 बेहद आपत्तिजनक

गृहमंत्री को लिख पत्र में शख्स ने कहा कि फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa 2: The Rule) में एक IPS अधिकारी को बहुत ही गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो कि IPS जैसे पद की गरिमा और उनकी छवि को धूमिल कर रहा है। यही नहीं, फिल्म में IPS अधिकारी को स्विमिंग पूल में गिराकर उसमें पेशाब करने जैसे दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है, जो कि बेहद आपत्तिजनक है।

FAQ

फिल्म पुष्पा 2 में किस दृश्य को लेकर विवाद हुआ है?
फिल्म पुष्पा 2: द रूल में एक IPS अधिकारी को अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जिसमें उसे स्विमिंग पूल में गिराकर उसमें पेशाब करते हुए दिखाया गया है। यह दृश्य IPS पद की गरिमा और उनकी छवि को धूमिल करता है, जिसे लेकर आपत्ति जताई गई है।
अल्लू अर्जुन और फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ क्या शिकायत दर्ज की गई है?
महर्षि गौतम, जो श्रीराम सेना के अध्यक्ष हैं, ने फिल्म पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन और फिल्म के निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने फिल्म में दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्यों और किरदारों पर आपत्ति जताते हुए पुलिस का अपमान बताया है। इसके अलावा, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
कौन सा संगठन और व्यक्ति इस विवाद में शामिल है?
इस विवाद में श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम शामिल हैं। उन्होंने फिल्म को लेकर पुलिस का अपमान और IPS अधिकारी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। महर्षि गौतम ने एसपी कार्यालय में शिकायत की और गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

मन की बात में PM मोदी ने बस्तर का किया जिक्र, बोले - अनूठा ओलंपिक शुरू

pushpa 2 Allu arjun allu arjun film Movie 'Pushpa 2' complaint against allu arjun allu arjun new movie Actor Allu Arjun pushpa 2 movie South Actor Allu Arjun