/sootr/media/media_files/2024/12/30/RIBqyiydjaiPRuXtDE9i.jpg)
Pushpa 2: The Rule : एक ओर जहां फिल्म पुष्पा 2 का बुखार लोगों के सिर से उतर नहीं रहा वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक और शिकायत का मामला सामने आया है। फिल्म को लेकर साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन सुर्खियों में बने रहने के साथ-साथ विवादों में घिर गए हैं। पहले भगदड़ में महिला की मौत की वजह से अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए वहीं अब छत्तीसगढ़ में अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक शख्स ने शिकायत की है।
शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब
अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत
शख्स ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही शख्स ने पुष्पा-2 के फिल्म डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। दरअसल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रहने वाले श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर फिल्म पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर के खिलाफ कारर्वाई की मांग की।
MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला
महर्षि गौतम ने फिल्म में दिखाए गए दृश्य और किरदारों पर आपत्ति जताते हुए इसे पुलिस का अपमान बताया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन पत्र सौंपा है।
नाराज गर्लफ्रेंड नहीं मानी तो...11वीं के स्टूडेंट ने दे दी अपनी जान
पुष्पा-2 बेहद आपत्तिजनक
गृहमंत्री को लिख पत्र में शख्स ने कहा कि फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa 2: The Rule) में एक IPS अधिकारी को बहुत ही गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो कि IPS जैसे पद की गरिमा और उनकी छवि को धूमिल कर रहा है। यही नहीं, फिल्म में IPS अधिकारी को स्विमिंग पूल में गिराकर उसमें पेशाब करने जैसे दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है, जो कि बेहद आपत्तिजनक है।
FAQ
मन की बात में PM मोदी ने बस्तर का किया जिक्र, बोले - अनूठा ओलंपिक शुरू