INDORE. इंदौर से गुजरात अवैध शराब की लाइन जमकर चल रही है। अब शराब तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं और इसके लिए मूवी में दिखा रहे तरीके भी अपना रहे हैं। अब पुष्पा मूवी की तर्ज पर शराब तस्करी का मामला सामने आया है और तस्कर केमिकल के बीच में शराब बोतल छिपाकर गुजरात भेजने की तैयारी कर रहे थे। जिस कंपाउंड में शराब जमा थी वहां बाहर अरिहंत केमिकल का बोर्ड लगा था।
10 जनवरी को आएगी लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त की राशि!
तीन बार देखी पुष्पा मूवी, इसी से आईडिया
पूछताछ में घटना के मास्टर माईंड राहुल जायसवाल नें बताया कि उसके विरुद्ध पूर्व में भी इसी प्रकार के कई अपराध अलग अलग थानों में पंजीबद्ध है। तथा इस प्रकार से शराब तस्करी का आईडिया उसे पुष्पा मूवी देख कर आया। आरोपी राहुल नें बताया कि उसने पुष्पा मूवी 3 बार देखी है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण से संबंधित पूछताछ की जा रही है।
/sootr/media/post_attachments/3ebef221-73d.jpg)
गजब आईटी रेड: गोल्ड-कैश के साथ मगरमच्छ देख सन्न रह गए आयकर अधिकारी
पुलिस को मिली खबर, धरा गाए
ए.सी.पी.विजयनगर IPS आदित्य पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर दबिश दी गई और अवैध शराब सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें आरोपी तीन माह पहले ही अवैध शराब तस्करी के केस में जेल से छूटा था। यह पास की शराब दुकानों से कर्मचारियों से सांठगांठ कर सस्ते दामों में खरीदी करता था और फिर इसे गुजरात लाइन से तस्करी करता था।
महाकुंभ : 1918 में बापू ने संगम में लगाई थी डुबकी, अंग्रेजों ने बंद कर दी थी रेल टिकट
यहां मारा गया छापा
पुलिस आयुक्त इंदौर संतोष कुमार सिंह एवं अति पुलिस आयुक्त अमित सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन – 2 अभिनय विश्वकर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए गए। इस पर अति.पुलिस उपायुक्त जोन – 2 अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर आदित्य पटेल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पटले ने लसूड़िया मोरी स्थित एस.आर.कंपाउंड में प्लाट क्र.222 पर स्थित गोडाउन जिस पर अरिहंत केमिकल का बोर्ड लगा था, वहां छापा मारा। उक्त गोडाउन में राहुल जायसवाल एवं जयपाल अहिरवार नाम के व्यक्ति अवैध शराब जमा कर पुष्पा मूवी की तर्ज पर प्लास्टिक के ड्रमों में केमिकल के बीच शराब रख कर अवैध परिवहन कर गुजरात सप्लाई करने जा रहे थे।
तमन्ना भाटिया पूरी करेगी दीवानों की तमन्ना...अदाओं से लुट जाएंगे लवर्स
छापे में यह मिला
एस.आर. कंपाउंड में प्लाट क्र.222 पर स्थित गोडाउन पर दबिश में मुख्य सरगना 1.राहुल जायसवाल उम्र 32 साल नि.ग्राम बोरी तहसील जोबट जिला अलीराजपुर हाल नि. प्राइम सिटी सुखलिया इंदौर सहित अन्य साथी गण 2.जयपाल सिंह अहिरवार उम्र 37 साल नि. बीना जिला सागर हाल बड़ी भमोरी विजयनगर इन्दौर 3.मनोज तिवारी उम्र 46 साल बीना एस.आर.कंपाउंड लसूड़िया मोरी इंदौर 4.हीरालाल उर्फ छोटू राय उम्र 37 साल नि. बीना सागर हाल नि. एस.आर. कंपाउंड लसूड़िया मोरी इंदौर 5.राजेश कुमार रजक उम्र 36 साल नि. बीना जिला सागर हाल नि. एस.आर.कंपाउंड लसूड़िया मोरी इंदौर को गिरफ्तार किया गया। अवैध अंग्रेजी शराब बिग बुल XXX रम की 45 पेटी कुल 405 बल्क लीटर शराब कीमती करीब 3,82,500/- रुपए सहित चूने की बोरी व मार्बल पाउडर की बोरी, शराब पैकिंग में प्रयुक्त कपड़े के सफेद झोले, प्लास्टिक की पन्नी, व 7 नीले प्लास्टिक के 100 लीटर के ड्रम तथा शराब धोने में प्रयुक्त एक होण्डा एक्टिवा स्कूटी व हीरो एच.एफ.डीलक्स मोटरसाइकिल जप्त किए गए।
कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
कार्रवाई में सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर व उनके द्वारा गठित टीम थाना प्रभारी लसूड़िया निरीक्षक राजेश कुमार सोनी , उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, प्र.आर.नरेश चौहान, प्र.आर.प्रणीत भदौरिया, आरक्षक आकाश त्रिवेदी, आरक्षक रामकुमार मीणा, आरक्षक आनंद जाट की सराहनीय भूमिका रही ।