/sootr/media/media_files/2025/07/19/indore-rape-case-swab-test-2025-07-19-16-02-07.jpg)
इंदौर में सरकारी डॉक्टर और प्रबंधन की भारी लापरवाही सामने आई है। यहां एक 13 साल के बच्चे के साथ दो नाबालिगों ने कुकर्म किए था। इस मामले में मात्र स्वाब टेस्ट के लिए पीड़ित को इधर से उधर भटकाया गया। मामला सामने आने पर सीएमएचओ ने शनिवार को अस्पताल में जाकर डॉक्टर को फटकार लगाई, लेकिन फिलहाल किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस तरह भटकाया गया बच्चे को
मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित के साथ दो नाबालिगों ने कुकर्म किया। पीड़ित ने घर जाकर पूरी बात बताई, इसके बाद माता-पिता उसे थाने ले गए। वहां गुरुवार को पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने के बाद पीड़ित के मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन वहां के ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया।
रात को सभी एमवाय पहुंचे तो वहां सीएमएचओ ने ड्यूटी डॉक्टर के पास भेज दिया, लेकिन वह घंटों तक ड्यूटी डॉक्टर आए ही नहीं। बाद में ड्यूटी डॉक्टर आए तो उन्होंने रात अधिक होने का बहाना बनाते हुए सुबह आने को कहा। शुक्रवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे टेस्ट लिया गया, जो मेडिकली अब किसी काम का नहीं था।
स्वाब टेस्ट के लिए पीड़िता को घंटो अस्पताल में दौड़ाते रहे डॉक्टर...
|
यही टेस्ट कोरोना में कहीं भी हो जाता था
जानकारों के अनुसार अप्राकृतिक कृत्य के समय यह टेस्ट होता है। इसमें एक स्टिक में कॉटन लगाकर लार टेस्ट के लिए लिया जाता है। यह कोरोना के समय तो कहीं भी हो जाता था, लेकिन इतनी बड़ी घटना के समय किसी ने यह टेस्ट नहीं लिया। एमवाय अधीक्षक अशोक यादव ने कहा कि स्वाब टेस्ट सामान्य बात है, इसे तत्काल लिया जाना चाहिए था, इसमें ड्यूटी डॉक्टर से जवाब मांगा है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. जीएल सोढ़ी ने कहा कि आगे ऐसा न हो, इसके लिए सर्कुलर जारी कर निर्देश दे रहे हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
इंदौर में स्वाब टेस्ट | POCSO Act | मध्य प्रदेश | Madhya Pradesh | MP News