इंदौर के रालामंडल में रेव पार्टी, नशे में मिले लड़के-लड़कियां

एसपी आशीष पटेल के पास रात में ही कई राजनीतिक से जुड़े लोगों के कॉल आने लगे थे। जिसके चलते रात में युवक युवतियों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
42िम5
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के रालामंडल इलाके में शनिवार यानी 8 जून कि रात एक रेव पार्टी ( Rave party ) चल रही थी। सूचना मिलते ही आजाद नगर एसीपी आशीष पटले अपनी टीम के साथ पहुंचे और दबिश दी। जानकारी के मुताबिक यहां सौ से ज्यादा लड़के-लड़कियां नशा कर रहे थे। इस जगह से नशे की सामग्री भी बड़ी मात्रा में जब्त की गई है। जिसे लेकर अफसरों ने बड़ी मुहिम छेड़ रखी है। सूत्रों का दावा है कि देर रात राजनीतिक दबाव के कारण कुछ युवक-युवतियों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।

इन पर हुई कार्रवाई

इस मामले में धर्मेन्द्र पुत्र जुगलकिशोर निवासी महालक्ष्मी नगर और हर्ष पुत्र हेमंत सुगंधी निवासी श्रीराम इनक्लेव निवासी नानाखेड़ा पर शराब एक्ट को लेकर कार्रवाई की गई।इसी के साथ गाड़ी नबंर MP09MW 1084,  MP09CS 7787 और MP09WL 9889 पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है।

क्यों छोड़ा पुलिस ने

जानकारी के मुताबिक एसपी आशीष पटेल के पास रात में ही कई राजनीतिक से जुड़े लोगों के कॉल आने लगे थे।  जिसके चलते रात में युवक युवतियों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में इकट्‌ठा होकर रेव पार्टी की जानकारी पुलिस को भी नहीं लगी।

भरतपुर महारानी ने 10 किलो सोना और करोड़ों के जेवर चुराए

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

rave party रेव पार्टी इंदौर इंदौर के रालामंडल