/sootr/media/media_files/2025/07/09/indore-registration-vehicles-2025-07-09-18-07-19.jpg)
इंदौर शहर में लगातार यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने आईटीएमएस की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे। 10 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के पंजीयन निरस्त किए जाएं। अब इस पर अमल शुरू हो गया है।
ऐसे 31 वाहन मालिकों को नोटिस
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को बार-बार नियम तोड़ने वाले वाहनों के पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिवहन विभाग द्वारा 31 वाहन मालिकों को पंजीयन निरस्ती के लिए नोटिस भेज दिए गए हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी के माध्यम से आरटीओ कार्यालय को 31 ऐसे वाहनों की सूची प्राप्त हुई थी।
रेड जंप के अधिक मामले
आरटीओ ने बताया कि जिन पर 10 से अधिक बार रेड लाइट जम्प या गंभीर यातायात उल्लंघन के प्रकरण हैं, उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। वाहन स्वामियों से सात दिन में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर रजिस्ट्रेशन निलंबित और फिर निरस्त किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...लंबे समय से गैरहाजिर सहायक शिक्षक मुकेश मण्डावी बर्खास्त, DEO ने की बड़ी कार्रवाई
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि नियमों का पालन अनिवार्य है। बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह पहल इंदौर को सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनाने की दिशा में है। नोटिस प्राप्त वाहनों के नंबर की सूची जारी की गई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧