/sootr/media/media_files/2025/08/13/sarafa-bazar-indore-news-2025-08-13-14-42-49.jpg)
इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी जिसकी तारीफ कई बार पीएम नरेंद्र मोदी अपने उद्बोधन में कह चुके हैं, उस हटाने की मांग उठ रही है। इस चौपाटी के कारण बाजार की सुरक्षा की बात कहते हुए सराफा एसोसिएशन के व्यापारियों ने बुधवार को मौन प्रदर्शन किया। उधर निगम ने भी इसे लेकर प्रस्ताव बनाया है।
निगम परिषद में रखेंगे चौपाटी में यह बदलाव का प्रस्ताव
महापौर परिषद (एमआईसी) की हाल ही में हुई बैठक में इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी को पारंपरिक स्वरूप में लौटाने का फैसला लिया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस प्रस्ताव पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रस्ताव के अनुसार, अब चौपाटी में केवल परंपरागत व्यंजन बेचने वाली दुकानें ही संचालित होंगी, जबकि अन्य प्रकार की दुकानें हटाई जाएंगी। यह प्रस्ताव अब औपचारिक तौर पर निगम परिषद में लाया जाएगा।
खबर यह भी...मप्र सराफा एसोसिशएन की नई कमेटी का गठन, राजा सराफ अध्यक्ष, इंदौर के घुंघरू उपाध्यक्ष
मंत्री विजयवर्गीय भी यह बोले
वहीं इस चौपाटी को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर आशीष सिंह से बात करूंगा। मेरा भी मत यही है कि यहां पर परंपरागत व्यंजन वाली ही दुकान होना चाहिए।
व्यापारी इसलिए कर रहे हैं चौपाटी का विरोध
करीब 100 साल पुरानी सराफा चौपाटी में पहले केवल परंपरागत व्यंजन ही परोसे जाते थे। लेकिन पिछले तीन दशकों में यहां चाइनीज और फास्ट फूड की दुकानों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में चौपाटी क्षेत्र में 200 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें संचालित हो रही हैं। तंग गलियों में बढ़ती भीड़ और हादसों की आशंका को देखते हुए निगम ने यह फैसला लिया है। महापौर परिषद ने निर्देश दिए हैं कि परंपरागत दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानों को हटाया जाए और चौपाटी को पारंपरिक स्वरूप दिया जाए। साथ ही, तय प्रतिष्ठानों से नियमानुसार शुल्क वसूलने के लिए राजस्व विभाग को अधिकृत किया गया है। इस पूरे अभियान की निगरानी और क्रियान्वयन के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए गए हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢
🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
इंदौर सराफा बाजार | Indore Latest News | मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान