इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी हटाने की मांग, उधर निगम का प्रस्ताव केवल परंपरागत दुकानें रहेंगी

इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी को लेकर हाल ही में एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। सराफा एसोसिएशन के व्यापारियों ने चौपाटी हटाने की मांग की है। क्या है पूरा मामला...चलिए जानते हैं

author-image
Sanjay Gupta
New Update
sarafa bazar INdore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी जिसकी तारीफ कई बार पीएम नरेंद्र मोदी अपने उद्बोधन में कह चुके हैं, उस हटाने की मांग उठ रही है। इस चौपाटी के कारण बाजार की सुरक्षा की बात कहते हुए सराफा एसोसिएशन के व्यापारियों ने बुधवार को मौन प्रदर्शन किया। उधर निगम ने भी इसे लेकर प्रस्ताव बनाया है।

निगम परिषद में रखेंगे चौपाटी में यह बदलाव का प्रस्ताव

महापौर परिषद (एमआईसी) की हाल ही में हुई बैठक में इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी को पारंपरिक स्वरूप में लौटाने का फैसला लिया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस प्रस्ताव पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रस्ताव के अनुसार, अब चौपाटी में केवल परंपरागत व्यंजन बेचने वाली दुकानें ही संचालित होंगी, जबकि अन्य प्रकार की दुकानें हटाई जाएंगी। यह प्रस्ताव अब औपचारिक तौर पर निगम परिषद में लाया जाएगा।

खबर यह भी...मप्र सराफा एसोसिशएन की नई कमेटी का गठन, राजा सराफ अध्यक्ष, इंदौर के घुंघरू उपाध्यक्ष

मंत्री विजयवर्गीय भी यह बोले

वहीं इस चौपाटी को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर आशीष सिंह से बात करूंगा। मेरा भी मत यही है कि यहां पर परंपरागत व्यंजन वाली ही दुकान होना चाहिए।

खबर यह भी...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं इंदौर के लिए किसी से भी झगड़ लेता हूं, भले ही मुख्यमंत्री हो या कोई और बड़ा मंत्री

व्यापारी इसलिए कर रहे हैं चौपाटी का विरोध

करीब 100 साल पुरानी सराफा चौपाटी में पहले केवल परंपरागत व्यंजन ही परोसे जाते थे। लेकिन पिछले तीन दशकों में यहां चाइनीज और फास्ट फूड की दुकानों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में चौपाटी क्षेत्र में 200 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें संचालित हो रही हैं। तंग गलियों में बढ़ती भीड़ और हादसों की आशंका को देखते हुए निगम ने यह फैसला लिया है। महापौर परिषद ने निर्देश दिए हैं कि परंपरागत दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानों को हटाया जाए और चौपाटी को पारंपरिक स्वरूप दिया जाए। साथ ही, तय प्रतिष्ठानों से नियमानुसार शुल्क वसूलने के लिए राजस्व विभाग को अधिकृत किया गया है। इस पूरे अभियान की निगरानी और क्रियान्वयन के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢

🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

इंदौर सराफा बाजार | Indore Latest News | मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान

पीएम नरेंद्र मोदी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कलेक्टर आशीष सिंह महापौर पुष्यमित्र भार्गव Indore Latest News मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सराफा चौपाटी इंदौर सराफा बाजार