मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं इंदौर के लिए किसी से भी झगड़ लेता हूं, भले ही मुख्यमंत्री हो या कोई और बड़ा मंत्री

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के प्रति अपने प्रेम व्यक्त किया। शनिवार को राऊ विधानसभा में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह इंदौर के लिए किसी से भी झगड़ सकते हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
minister-kailash-vijayvargiya-expresses-love-for-indore-cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर के लिए अपना प्रेम और लगाव जाहिर किया और साथ ही कहा कि मैं इसके लिए किसी से भी झगड़ लेता हूं। वह राऊ विधानसभा में एक आठ करोड़ की रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

मुझे इंदौर आने की सिकनेस रहती है

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि - इंदौर के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं, बहुत कुछ दिया है। देश और प्रदेश में यदि मेरी पहचान है तो वह आप लोगों के प्रेम और आशीर्वाद के कारण। इसलिए इंदौर के लिए मैं किसी से भी झगड़ लेता हूं, चाहे मुख्यमंत्री हो या कोई बड़ा मंत्री, मुझे झगड़ने में कोई तकलीफ नहीं होती है।

पीएम कहते हैं इंदौर एक नया दौर है। यह बड़े मधुर लोग रहते हैं, मुझे घर की सिकनेस नहीं होती लेकिन इंदौर की होती है। पांच-छह दिन होते हैं तो लगता है इंदौर जाऊं। यहां की हवा, लोगों के प्रेम का अलग आनंद है। यहां लोग काम को भूलते नहीं हैं, मेरे महापौर दौर के काम आज भी यहां लोग याद रखते हैं, यहां के लोग वफादार हैं। इंदौर को हर क्षेत्र में नंबर वन होना चाहिए।

खबर यह भी...इंदौर BJP नगर कार्यकारिणी के लिए लॉबिंग तेज, कैलाश, रमेश और गोलू गुट पर नजरें, मालिनी-हार्डिया की भी नजर

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा शॉर्ट में समझें

  1. इंदौर के प्रति प्रेम: विजयवर्गीय ने कहा कि वह इंदौर के लिए किसी से भी झगड़ सकते हैं।

  2. सिकनेस: उन्हें इंदौर की सिकनेस रहती है, घर की नहीं।

  3. काम की यादें: इंदौर के लोग उनके महापौर कार्यकाल के कामों को याद रखते हैं।

  4. सड़क परियोजना: विजयवर्गीय ने आठ करोड़ की सड़क परियोजना का भूमिपूजन किया।

  5. सड़क चौड़ाई: विधायक और महापौर ने सड़क को चौड़ा करने का काम पूरा होने की बात कही।

खबर यह भी...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की लंच पार्टी में नहीं गए मालिनी, उषा और मनोज, खुलकर दिखी गुटबाजी

मधु वर्मा और महापौर यह बोले

विधायक मधु वर्मा ने कहा कि यह रोड का काफी लंबे समय से इंतजार था, यह 104 फिट बनेगी। पीडब्ल्यूडी के साथ ही निगम के सहयोग के साथ यह काम हो रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस रोड को लेकर काफी इंतजार था, इसे चौड़ा करने के लिए भी मांग थी, तो वह हम पूरा कर रहे हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कैलाश विजयवर्गीय का बयान | मोहन यादव | Big statement of Kailash Vijayvargiya | Kailash Vijayvargiya | Indore News | Mp latest news‍

Indore News Kailash Vijayvargiya मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कैलाश विजयवर्गीय का बयान मोहन यादव Big statement of Kailash Vijayvargiya Mp latest news