/sootr/media/media_files/2025/06/20/indore-shahnawaz-married-hindu-woman-false-identity-2025-06-20-10-48-22.jpg)
इंदौर में लगातार लव जिहाद और नाम बदलकर हिंदू युवतियों से शादी करने का मामला सामने आ रहा है। अब एक ऐसा ही नया मामला खजराना थाने का आया है। इसमें शाहनवाज ने विधवा हिंदू युवती से श्याम पटेल बनकर शादी की और फिर सौतेले बेटे का खतना करा दिया।
यह लिखवाई पीड़िता ने एफआईआर
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पहले पति दिनेश से तलाक हो गया था। इससे एक लड़का है। इसके बाद शाहनवाज ने श्याम पटेल नाम बताया था। उससे शादी हुई और शादी के बाद एक लड़की हुई। शाहनवाज उसके भाई व पिता ने मेरे लड़के का खतना करा दिया।
खबर यह भी...इंदौर में लव जिहादी मोहसिन को पुलिस ने बनाया पानी वाला, फिर भी लात-घूंसों से पीटा गया
इनके खिलाफ हुआ केस दर्ज
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर शाहनवाज पटेल पिता सलीम, पटेल पटेल नगर खजराना इंदौर, सोहेल पटेल पिता सलीम पटेल और सलीम पटेल तीनों पर बीएनएस की धारा 118(2), 24 व 75 जेजे एक्ट में केस दर्ज किया है।
अनवर कादरी, मोहसिन के मामले भी आ चुके सामने
इंदौर में हाल के समय में ही कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी द्वारा मुस्लिम युवकों को हिंदू युवतियों से शादी के लिए फंडिंग करने का मामला सामने आया है। इसमें कादरी फरार है और दस हजार का ईनाम घोषित हो चुका है। वहीं मोहसिन का भी मामला सामने आया था, जिसमें शूटिंग एकेडमी की आड़ में कई हिंदू युवतियों का शोषण किया गया, उस पर आठ केस दर्ज हो चुके हैं।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
इंदौर लव जिहाद | इंदौर लव जिहाद का मामला | Love-Jihad | Indore Love Jihad case | MP News | Indore News